Team India: शेन वाटसन का मानना है कि केएल राहुल जब इस रवैये के साथ बल्लेबाजी करते हैं कि उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है तो वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं और ऑस्ट्रेलिया का यह ऑलराउंडर चाहता है कि इस महीने के आखिर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत का यह सलामी बल्लेबाज इसी तरह से बल्लेबाजी करे. केएल राहुल की हाल ही में धीमी बल्लेबाजी को लेकर आलोचना हुई है. अब शेन वॉटसन ने उन्हें सपोर्ट किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेन वॉटसन ने दिया ये बयान 


वाटसन ने कहा, ‘केएल राहुल मेरा पसंदीदा बल्लेबाज है और वह ऐसा बल्लेबाज है जिसको खेलते हुए देखना मुझे पसंद है. मेरे हिसाब से केएल राहुल तब अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी करता है जब वह आक्रामक होकर खेलता है. वह खेल को आगे बढ़ाता है और उस पर नियंत्रण करने की कोशिश नहीं करता है.’


तेजी से बना सकते हैं रन 


शेन वॉटसन ने आगे बोलते हुए कहा, ‘मुझे उसे तब बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद है जब वह ऐसा महसूस करता है कि उसके पास गंवाने के लिए कुछ भी नहीं है. तब वह बहुत अधिक जोखिम लिए बिना भी 180 के स्ट्राइक रेट से रन बना सकता है. अगर वह ऑस्ट्रेलिया में ऐसा कर सकता है तो काफी गेंदबाज परेशानी में पड़ जाएंगे.’


धीमी बल्लेबाजी को लेकर हुई आलोचना 


एशिया कप और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान केएल राहुल का स्ट्राइक रेट आलोचकों के निशाने पर रहा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत को केवल 107 रन का लक्ष्य हासिल करना था, लेकिन राहुल ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की और 56 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए. वॉटसन ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि राहुल को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्वकप के दौरान पहली गेंद से ही आक्रामक रवैया अपनाना चाहिए.


गेंदबाजी को लेकर है सवाल 


जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से टी20 वर्ल्ड कप से लगभग बाहर होने की स्थिति में हैं. इस पर शेन वॉटसन ने कहा, 'भारत के पास निश्चित तौर पर ऐसे बल्लेबाज हैं जो ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवालिया निशान उसकी तेज गेंदबाजी को लेकर है.’


(इनपुट: भाषा)