नई दिल्ली : श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई, बल्कि कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए. इस पारी में उन्होंने नाबाद शतक लगाकर सीरीज जीत अपनी टीम की झोली में डाल दी. शिखर धवन ने 85 बॉल में 100 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 13 चौके लगाए और 2 छक्के लगाए. उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 135 रनेां की भागीदारी कर टीम को जीत दिलाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके साथ ही शिखर धवन ने वनडे मैचों में 4 हजार रन पूरे कर दिए. शिखर धवन ने 95 पारियों में अपने 4000 रन पूरे किए. इतनी तेजी से इतने रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वह विराट के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं.


भारत ने इस साल जीती छठी वनडे सीरीज, जीत के 5 कारण


सबसे तेजी से वनडे क्रिकेट में 4 हजार रन बनाने वालों में पहले नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाशिम अमला हैं. अमला ने 81 पारियों में 2013 में 4 हजार रन पूरे किए थे. दूसरे नंबर पर विव रिचर्डस का नाम है. उन्होंने 88 पारियों में 4 हजार रन बनाए थे. तीसरे नंबर जो रूट और चौथे नंबर पर विराट कोहली हैं. विराट ने 93 पारियों में 4 हजार का आंकड़ा छुआ. शिखर धवन इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. उन्होंने 95 पारियों में 4 हजार रन पूरे किए हैं.



12 शतक भी तेजी से बनाए
दुनिया में वनडे क्रिकेट में 12 शतक सबसे तेजी से बनाने के मामले में भी शिखर धवन पांचवें नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने 95 पारियों में 12 शतक लगाए हैं. वहीं सबसे पहला नंबर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का है.



डिकॉक ने 74 पारियों में 12 वनडे शतक लगाए थे. दूसरे नंबर पर हाशिम अमला हैं. उन्होंने 81 पारियों में ये कमाल किया. वहीं विराट कोहली ने 83 पारियों में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया.