India vs West Indies: भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ भिड़ेगी. पहला वनडे मैच आज (22 जुलाई को) खेला जाएगा. मैच से पहले भारतीय कप्तान शिखर धवन और कोच राहुल द्रविड़ को मिलकर तीन खामियों को दूर करना होगा. वरना टीम इंडिया सीरीज हार सकती है. भारत पिछले 16 सालों से वेस्टइंडीज की धरती पर एक भी वनडे सीरीज नहीं हारा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन होगा धवन का ओपनिंग पार्टनर 


वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. ऐसे में उनका ओपनिंग पार्टनर कौन होगा. टीम में ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन और ईशान किशन जैसे धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं. ऋतुराज खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. वहीं, संजू सैमसन ने बहुत ही कम मौकों पर ओपनिंग की है. ऐसे में शिखर धवन के साथ ईशान किशन को ओपनिंग करने के लिए भेजा जा सकता है. 


नंबर पांच के लिए मैदान में ये खिलाड़ी 


टीम इंडिया में कई मैच विनर खिलाड़ी शामिल हैं, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं. ये प्लेयर्स बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया में नंबर पांच के लिए सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और दीपक हु्ड्डा मौजूद हैं. अब देखना ये होगा कि इन 3 खिलाड़ियों में से कप्तान शिखर धवन किसे मौका देते हैं. वहीं, शुभमन गिल भी रेस में शामिल हैं. गिल के पास अपार अनुभव है, जो टीम इंडिया के काम आ सकता है. 


तेज गेंदबाजी खड़ी कर सकती है परेशानी 


पिछले कुछ समय में भारतीय तेज गेंदबाजी बहुत ही ज्यादा मजबूत हुई है. इनकी वजह से ही भारत ने विदेशों में जीत के झंडे गाड़े हैं. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी नहीं खेल रहे हैं. फिर भी भारत के पास तेज गेंदबाजों की भरमार है. इनमें मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और शार्दुल ठाकुर मौजूद हैं. डेथ ओवर्स के खतरनाक गेंदबाज आवेश खान भी मौजूद हैं. कप्तान शिखर को इनमें से तीन बेहतरीन गेंदबाज चुनने होंगे, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर सकें.