Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जैसे ही शुभमन गिल ने टॉम हार्टले की गेंद को ओली पोप के हाथों में मारकर अपना विकेट फेंका तो उससे ये साफ हो गया कि वह भारतीय टीम की दीवार बनने के काबिल नहीं हैं. शुभमन गिल दूसरी पारी में 2 गेंदों का सामने करते हुए शून्य के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. पहली पारी में भी कुछ ऐसी ही कहानी थी और ये बल्लेबाज सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गया. शुभमन गिल पिछली 11 टेस्ट पारियों में अर्धशतक तो दूर 40 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय टेस्ट टीम की कमजोर दीवार निकले शुभमन गिल 


शुभमन गिल के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में निकला था. शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट मैच में 128 रनों की पारी खेली थी. जून 2023 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से ही शुभमन गिल के बल्ले से टेस्ट फॉर्मेट में रन निकलने बंद हो गए हैं. शुभमन गिल ने पिछली 11 टेस्ट पारियों में 13, 18, 6, 10, 29*, 2, 26, 36, 10, 23 और 0 रन के स्कोर बनाए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद शुभमन गिल को टेस्ट में नंबर-3 पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी गई और उसमें भी वह खरे नहीं उतर पाए हैं.


हैदराबाद में पुजारा होते तो अलग होती कहानी


हैदराबाद टेस्ट मैच में टीम इंडिया को चेतेश्वर पुजारा जैसे अनुभवी बल्लेबाज की कमी खली जो पिछले लगभग 10 साल से भी ज्यादा समय तक भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ रहे हैं. नंबर-3 पर चेतेश्वर पुजारा के होते हुए भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर को तोड़ना बेहद मुश्किल साबित होता था. चेतेश्वर पुजारा अगर इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट मैच में खेल रहे होते तो कहानी बिल्कुल अलग हो सकती थी, लेकिन भारत ये मैच 28 रनों से हार गया. चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में खेला था. इसके बाद शुभमन गिल को जून-जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज दौरे से ही नंबर-3 पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी गई थी.


चेतेश्वर पुजारा ही टीम इंडिया के असली हीरो 


चेतेश्वर पुजारा उस मैच के बाद से ही भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. हाल ही में चेतेश्वर पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20,000 रन पूरे किए थे. चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के एलिट ग्रुप A मैच में 243 रनों की नाबाद पारी भी खेली थी. फिर भी उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए मौका नहीं दिया गया. इंग्लैंड जैसी खतरनाक टीम के खिलाफ टीम इंडिया को चेतेश्वर पुजारा जैसे अनुभवी बल्लेबाज की जरूरत थी, जो स्पिन गेंदबाजी खेलने में माहिर हैं. चेतेश्वर पुजारा को घरेलू हालात में स्पिन गेंदबाजी खेलने में महारथ हासिल है. चेतेश्वर पुजारा की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल बतौर नंबर-3 बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. 


नंबर-3 बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल


टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल ने अभी तक 9 पारियां खेली हैं. शुभमन गिल ने इस दौरान 6, 10, 29*, 2, 26, 36, 10, 23 और 0 रन के स्कोर बनाए हैं. नंबर-3 पर शुभमन गिल की नाकामी के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने अब कई बड़े सवाल खड़े हो गए हैं. टीम इंडिया को नंबर-3 पर चेतेश्वर पुजारा के अनुभव की कमी खल रही है. चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए अभी तक 103 टेस्ट मैच खेलते हुए 43.61 की औसत से 7195 रन बनाए हैं. चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का बेस्ट स्कोर 206 रन है.