Opening Partner: रोहित के बाद ये खिलाड़ी बन सकता है शुभमन गिल का ओपनिंग पार्टनर, जबर्दस्त है रिकॉर्ड
Team India: भारतीय टीम इसी साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेलेगी. ऐसा माना जा रहा है कि वनडे वर्ल्ड कप के बाद धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा इस फॉर्मेट में कम ही नजर आ सकते हैं. इसकी बड़ी वजह उनकी बढ़ती उम्र भी है. वह अभी 36 साल के हैं. ऐसे में शुभमन गिल का नया ओपनिंग पार्टनर कौन बन सकता है?
Shubman Gill Opening Partner: टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब एशिया कप में अपने बल्ले की धमक दिखाते नजर आएंगे. वह शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं. इसके बाद भारतीय टीम अपनी मेजबानी में वर्ल्ड कप खेलेगी. वनडे वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा इस फॉर्मेट में कम ही नजर आ सकते हैं. इसकी वजह उनकी बढ़ती उम्र भी है. वह अभी 36 साल के हैं. ऐसे में गिल का नया ओपनिंग पार्टनर कौन बन सकता है?
तीनों फॉर्मेट में जड़ा शतक
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने अभी तक के क्रिकेट करियर में कमाल का प्रदर्शन किया है. वह तीनों फॉर्मेट में इंटरनेशनल लेवल पर शतक लगाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्हें भारत का भावी स्टार माना जा रहा है. पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले आगामी एशिया कप के लिए भी उन्हें टीम में चुना गया है. आईपीएल हो या भारतीय टीम, गिल ओपनिंग के रोल में ही नजर आते हैं. वह गुजरात टाइटंस के साथ आईपीएल खिताब भी जीत चुके हैं.
रोहित की ओपनिंग पर ये बोले गिल
पंजाब से ताल्लुक रखने वाले 23 साल के शुभमन गिल (Shubman Gill) ने हाल में कहा कि उनकी और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अलग-अलग बल्लेबाजी शैली के चलते उनकी ओपनिंग जोड़ी सफल रही है. आगामी एशिया कप में भारतीय टीम की कामयाबी का दारोमदार काफी हद तक इस ओपनिंग जोड़ी पर रहेगा. गिल ओर रोहित ने वनडे में 9 मैचों में साथ खेलकर 685 रन बनाए हैं. गिल ने कहा था, ‘रोहित पावरप्ले में हवाई शॉट लगाना पसंद करते हैं जबकि मैं जगह तलाशकर चौके लगाता हूं. उन्हें छक्के उड़ाना पसंद है. अलग-अलग शैली होने से ही यह जोड़ी कामयाब रही है.’
कौन बन सकता है पार्टनर
रोहित जब संन्यास लेंगे या फॉर्मेट में कम खेलेंगे तो शुभमन गिल का ओपनिंग पार्टनर ईशान किशन को बनाया जा सकता है. ईशान विकेटकीपिंग भी कर लेते हैं और वह भारतीय टीम के लिए ऐसा कर भी चुके हैं. इतना ही नहीं, वह रोहित शर्मा की कप्तानी वाली आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के लिए भी विकेटकीपिंग करते हैं. ऐसे में किशन टीम में ओपनर और विकेटकीपर, दोनों के विकल्प साबित हो सकते हैं.
जबर्दस्त है रिकॉर्ड
25 साल के ईशान किशन ने अभी तक के करियर में 2 टेस्ट, 17 वनडे और 29 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से कुल 78 ही रन बनाए लेकिन वनडे में उनका औसत 46.26 का है. उन्होंने इस फॉर्मेट में 1 दोहरे शतक की मदद से कुल 694 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनका औसत 24.50 का है. उन्होंने इस फॉर्मेट में भारत के लिए 686 रन बनाए हैं.