South African President Statement: वर्ल्ड कप 2023 में अब तक के हुए मैचों में अगर भारत के बाद कोई टीम बेहतरीन फॉर्म में दिखी है तो वह साउथ अफ्रीकी टीम है. भारत तो अभी तक अजेय रहा है. लगातार 6 मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है. साउथ अफ्रीका टीम भारत के तुरंत बाद दूसरे नंबर पर है. टीम ने अभी तक खेले 6 में से 5 मैच जीतकर 10 अंक हासिल कर लिए हैं. इस बीच साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति ने टीम को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साउथ अफ्रीकी राष्ट्रपति का बयान


साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने कहा है कि अगर साउथ अफ्रीकी टीम वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचती है तो वह टीम का हौसला बढ़ाने भारत आने के लिए तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा बताया की उनकी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा से बात हुई है. रामफोसा ने बयान में कहा, 'मैंने टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा से बात की और उन्हें फोकस रहने के लिए प्रोत्साहित किया. मैंने उनसे कहा कि पूरा देश उनका समर्थन कर रहा है और उनके साथ खड़ा है. मैंने उनसे यह भी कहा कि टीम को फाइनल में खेलते देखने के लिए मैं मुंबई आने के लिए तैयार हूं.'


पाकिस्तान के खिलाफ 1 विकेट से मिली रोमांचक जीत


साउथ अफ्रीकी टीम को अपने पिछले मुकाबले में 1 विकेट से रोमांचक जीत मिली थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 270 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद 47.2 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया. केशव महाराज और तबरेज शम्सी के बीच आखिरी विकेट के लिए नाबाद 11 रनों की साझेदारी हुई जिससे टीम को जीत मिली.


वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है टीम


साउथ अफ्रीका की बात करें तो टीम वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है. टॉप-4 में एंट्री करने से भी टीम ज्यादा दूर नहीं है. टीम को डायरेक्ट क्वालीफाई करने के लिए सिर्फ दो जीत की जरूरत है. भले ही नीदरलैंड ने 38 रनों से हरा दिया था, लेकिन जिस घातक फॉर्म में अफ्रीका है उसके हिसाब से किसी भी टीम का उन्हें हराना आसान नहीं रहने वाला है. टीम का अगला मैच न्यूजीलैंड के साथ है जबकि इसके बाद भारत से मुकाबला होगा.