इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने ऋषिकेश में लगाई पवित्र डुबकी, बताए गंगा स्नान के फायदे
Cricket: हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स ऋषिकेश में गंगा स्नान करते दिखाई दिए.
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) को दुनिया का ऐसा क्रिकेटर माना जाता है जिन्होंने क्रिकेट में फील्डिंग को कला का दर्जा दिलाया है. रोड्स का भारत से विशेष लगाव है. इन दिनों रोड्स भारत में हैं हाल ही रो़ड्स ने सोशल मीडिया पर अपने गंगा स्नान की एक तस्वीप शेयर की.
रोड्स ने बुधवार को अपने ट्वीट में शेयर की तस्वीर पर कमेंट में लिखा, "पवित्र गंगा के ठंडे पानी में डुबकी लगाने के भौतिक और आध्यात्मिक दोनों फायदे हैं" इसके साथ रोड्स ने मोक्ष, ऋषिकेश, इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल को भी टैग किया.
यह भी पढ़ें: IPL Prize Money जानिए क्यों हुई दुनिया की सबसे अमीर लीग में इतनी बड़ी कटौती
कहा जा रहा है कि 50 वर्षीय रोड्स इस साल के आईपीएल के 13वें संस्करण का हिस्सा बनने आए हैं. रोड्स आपीएल में 2009 से 2017 तक मुंबई इंडियन्स की टीम से जुड़े थे. लेकिन इस बार वे किंग्स इलेवन पंजाब से फील्डिंग कोच के तौर पर जुड़े हैं.
रोड्स दुनिया के पहले क्रिकेटर माने जाते हैं जिन्होंने फील्डिंग के दम पर वनडे क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था.