Sunrisers Hyderabad IPL Retentions: आईपीएल 2025 को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. बीसीसीआई ने अभी तक रिटेंशन के नए नियमों को जारी नहीं किया है. ऐसा माना जा रहा था कि बोर्ड अगस्त के अंत तक इस बारे में सबको बता देगा, लेकिन आधे सितंबर तक भी नियम सामने नहीं आए हैं. आईपीएल टीमें अपना-अपना प्लान तैयार कर रही हैं और इस मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट बना रही हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट भी रिटेंशन को लेकर अनुमान लगा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काव्या मारन की बढ़ी परेशानी


आईपीएल 2024 में फाइनल तक पहुंचने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पर सबकी नजर है. एक से बढ़कर एक विस्फोटक प्लेयर इस टीम के पास है. उसकी सबसे बड़ी चिंता यही है कि किसे रिटेन करे और किसे नहीं चुनें. हैदराबाद के पास कप्तान पैट कमिंस के अलावा अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिच क्लासेन, एडेन मार्करम, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन जैसे प्लेयर हैं. इससे टीम की मालकिन काव्या मारन की परेशानी बढ़ गई है.


ये भी पढ़ें: 640 बॉल, 325 रन...टेस्ट क्रिकेट का पहला तिहरा शतक, अपने आखिरी मैच में तहलका मचाने वाला प्लेयर


आकाश चोपड़ा ने बताए 4 नाम


इसी बीच, भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सनराइजर्स के रिटेंशन को लेकर भविष्यवाणी की है. चोपड़ा ने कहा कि सनराइजर्स अपने कप्तान और क्लासेन के साथ अपनी सलामी जोड़ी को बरकरार रखेगा. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा, ''SRH ट्रैविस हेड, पैट कमिंस, हेनरिच क्लासेन और अभिषेक शर्मा को बरकरार रखेंगे.  मुझे लगता है कि इन चारों को बरकरार रखा जाना चाहिए क्योंकि आप उन्हें कहीं भी जाने नहीं दे सकते. उनके पास एक विनाशकारी टीम है. दोनों बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज आते हैं और छक्के मारते हैं और फिर हेनरिक क्लासेन आकर धमाका करते हैं.''


ये भी पढ़ें: ​4,4,6,6,6,4...खूंखार ट्रेविस हेड ने IPL स्टार को दिन में दिखाए तारे, ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड ने टेके घुटने


मार्करम और भुवनेश्वर का क्या होगा?


इस विषय पर आगे बोलते हुए उन्होंने महसूस किया कि मार्करम SRH के लिए एक संभावित दावेदार हो सकते हैं, लेकिन उन्हें रिटेन नहीं किया जा सकता है. अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के साथ भी ऐसा ही होगा. आकाश ने कहा, ''एडेन मार्कराम - आप कितने विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगे? पता नहीं कि रिटेन किए जाने वाले विदेशी खिलाड़ियों की संख्या के बारे में क्या नियम आने वाला है. वे निश्चित रूप से इन तीन या चार नामों को रिटेन करने की कोशिश करेंगे. मुझे नहीं लगता कि आप भुवनेश्वर को रिटेन करेंगे. मुझे लगता है कि इस बार नीलामी और रिटेंशन बहुत दिलचस्प होने वाला है.''


ये भी पढ़ें: अर्श से फर्श पर...खतरनाक बॉलर जीवन गुजारने के लिए कर रहा ये काम, आरसीबी को दिया था 'धोखा'


आईपीएल 2024 में सनराइजर्स की टीम


पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नीतीश रेड्डी, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, उमरान मलिक, अब्दुल समद, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मार्कंडे , वॉशिंगटन सुंदर, सनवीर सिंह, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, उपेन्द्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह.