4,4,6,6,6,4...खूंखार ट्रेविस हेड ने IPL स्टार को दिन में दिखाए तारे, ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड ने टेके घुटने
Advertisement
trendingNow12426022

4,4,6,6,6,4...खूंखार ट्रेविस हेड ने IPL स्टार को दिन में दिखाए तारे, ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड ने टेके घुटने

Australia vs England 1st T20I Travis Head vs Sam Curran: स्टार ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड ने बुधवार को साउथम्प्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 के दौरान पावर-हिटिंग का शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 19 बॉल में ही अपनी फिफ्टी ठोक दिया.

4,4,6,6,6,4...खूंखार ट्रेविस हेड ने IPL स्टार को दिन में दिखाए तारे, ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड ने टेके घुटने

Australia vs England 1st T20I Travis Head vs Sam Curran: स्टार ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड ने बुधवार को साउथम्प्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 के दौरान पावर-हिटिंग का शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 19 बॉल में ही अपनी फिफ्टी ठोक दिया. हेड की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 179 रन बनाए. जवाब में मेजबान इंग्लैंड 19.2 ओवर में 151 रन ही बना सका. उसे 28 रन से हार का सामना करना पड़ा. हेड को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया.

हेड ने सैम करन को धो डाला

इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान फिलिप सॉल्ट ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था. उनके फैसले को हेड ने गलत साबित कर दिया. इस बल्लेबाज ने आईपीएल के स्टार कहे जाने वाले ऑलराउंडर सैम करन के ओवर में गदर मचा दिया. हेड ने इस ओवर में 30 रन बनाए. उन्होंने पहली 2 गेंदों पर दो चौके लगाए. उसके बाद लगातार तीन छक्के उड़ाए. आखिरी बॉल पर हेड ने एक और चौका लगाकर सैम करन की बखिया उधेड़ दी.

ये भी पढ़ें: अर्श से फर्श पर...खतरनाक बॉलर जीवन गुजारने के लिए कर रहा ये काम, आरसीबी को दिया था 'धोखा'

पावरप्ले में ही बन गए 86 रन

हेड की सिर्फ 23 गेंदों में 59 रनों की धमाकेदार पारी ने ऑस्ट्रेलिया को तेज शुरुआत दिलाई और पावरप्ले में 86 रन बनाने में मदद की. उनकी पारी में पावर और प्लेसमेंट का मिश्रण शामिल था. हेड की आतिशबाज़ी तब तक जारी रही जब तक वह आउट नहीं हो गए. साकिब महमूद की गेंद पर जॉर्डन कॉक्स ने उनका कैच कर लिया. उनके विकेट के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में 86 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड बैकफुट पर आ गया.

 

 

टी20 में खतरनाक बन गए हैं हेड

इस साल टी20 में हेड का अजेय प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने 181.36 के ज़बरदस्त स्ट्राइक रेट से 1,411 रन बनाए हैं. 2019 में केवल दिग्गज आंद्रे रसेल ने ही उनसे बेहतर प्रदर्शन किया था. खास बात यह है कि हेड का पावरप्ले में दबदबा 2024 में बेमिसाल रहा है. उन्होंने अकेले पावरप्ले में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस साल टी20 में उन्होंने कुल 1,027 रन बनाए हैं. उनका 60.4 का औसत और 192.3 का आश्चर्यजनक स्ट्राइक रेट उनके फॉर्म और निरंतरता को भी मजबूत करता है.

ये भी पढ़ें: ​डॉन ब्रैडमैन को हिट विकेट करने वाला इकलौता प्लेयर, भारत के लिए रचा इतिहास, डेब्यू मैच में लगाया था शतक

लिविंगस्टोन ने लिए 3 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के लिए हेड के अलावा मैथ्यू शॉर्ट ने 26 बॉल पर 41 रन बनाए. जोश इंगलिश ने 27 बॉल पर 37 रन बनाए. कैमरन ग्रीन 13 और मार्कस स्टोइनिस 10 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने 3 विकेट लिए थे. जोफ्रा आर्चर और साकिब महमूद ने 2-2 विकेट लिए. सैम करन और आदिल रशीद को 1-1 सफलता मिली.

 

 

ये भी पढ़ें: 16000 रन बनेंगे...सिर्फ 3 साल में ध्वस्त होगा सचिन तेंदुलकर का महान रिकॉर्ड, यहां समझें गणित

इंग्लैंड 151 रन पर सिमटा

इंग्लैंड की टीम 180 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 19.2 ओवर में 151 रन पर सिमट गई. उसके लिए लियाम लिविंगस्टोन ने 27 गेंद पर 37 रन बनाए थे. फिलिप सॉल्ट ने 20, सैम करन ने 18, जॉर्डन कॉक्स ने 17 और जेमी ओवर्टन ने 15 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए सैम एबॉट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जोश हेजलवुड और एडम जम्पा को 2-2 विकेट मिले. जेवियर बार्टलेट, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस को 1-1 सफलता मिली. तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 सितंबर को कार्डिफ में खेला जाएगा.

Trending news