शतक से सातवें आसमान पर स्मिथ...जो रूट के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी, स्टीव वॉ और केन विलियम्सन से निकले आगे
Steve Smith Century Records: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 2024 खत्म होने से ठीक पहले इस साल अपना पहला टेस्ट शतक लगा दिया. उन्होंने भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले की पहली पारी में 101 रन बनाए.
Steve Smith Century Records: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 2024 खत्म होने से ठीक पहले इस साल अपना पहला टेस्ट शतक लगा दिया. उन्होंने भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले की पहली पारी में 101 रन बनाए. स्मिथ ने अपने करियर का 33वां टेस्ट शतक लगाया. वह सर्वाधिक सैकड़ा लगाने के मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के बराबर पहुंच गए. कुक ने 161 टेस्ट में 33 शतक लगाए थे. स्मिथ के 112 टेस्ट में ही इतने शतक हो गए.
जो रूट के रिकॉर्ड की बराबरी
101 रन की पारी खेलने के साथ ही स्मिथ ने एक और बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. वह भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गए. उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट की बराबरी कर ली. रूट ने 10 शतक लगाए हैं. अब स्मिथ के भी इतने ही शतक हो गए. भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में अब दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स, विवियन रिचर्ड्स और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं. तीनों के नाम 8-8 शतक हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक
स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए. उन्होंने स्टीव वॉ को पीछे छोड़ दिया. वॉ ने 168 टेस्ट में 32 शतक लगाए थे. इस मामले में पहले स्थान पर पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं. पोंटिंग ने 168 टेस्ट में 41 शतक लगाए थे.
ये भी पढ़ें: Video: विराट कोहली ने दिखाए पुराने तेवर, सिराज का ले लिया बदला, ऑस्ट्रेलियाई फैंस को किया 'खामोश'
टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक
स्मिथ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अब संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर पहुंच गए. उन्होंने कुक की बराबरी की और न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियम्सन की बराबरी कर ली.
सचिन तेंदुलकर (भारत)- 51 शतक
जैक्स कैलिस (साउथ अफ्रीका) - 45
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 41
कुमार संगकारा (श्रीलंका)- 38
जो रूट (इंग्लैंड)- 36
राहुल द्रविड़ (भारत)- 36
यूनुस खान (पाकिस्तान)- 34
सुनील गावस्कर (भारत)- 34
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)- 34
महेला जयवर्धने (श्रीलंका)- 34
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- 33
एलिस्टर कुक (इंग्लैंड)- 33
केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड)- 32
स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया)- 32
25 पारियों बाद स्मिथ का शतक
स्मिथ ने पारी के 82वें ओवर में आकाश दीप की गेंद पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 185 गेंदें लीं. यह 25 पारियों में उनका पहला टेस्ट शतक है. उनका पिछला टेस्ट शतक जून 2023 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ आया था. यह दो शतकों के बीच रेड-बॉल क्रिकेट में उनका सबसे लंबा ब्रेक है. स्मिथ को जसप्रीत बुमराह ने अपने दूसरे ओवर में दूसरी नई गेंद से आउट किया. उन्होंने स्लिप फील्डर रोहित शर्मा के हाथों में गेंद दे मारा. स्मिथ ने 190 गेंदों में 101 रन की पारी में 12 चौके लगाए.
ये भी पढ़ें: Video: ब्रिस्बेन में अनोखा विवाद...लाबुशेन पर चला सिराज का 'जादू', टीम इंडिया के काम आया गजब टोटका
गाबा में चौथा शतक
यह स्मिथ का ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट शतक भी है. वह मैथ्यू हेडन और पोंटिंग की बराबरी पर हैं. उनसे आगे केवल ग्रेग चैपल और माइकल क्लार्क ही हैं जिन्होंने इस मैदान पर 5-5 पांच टेस्ट शतक लगाए हैं.