अश्विन और पुजारा पर गावस्कर ने क्यों उतारा गुस्सा, जानिए क्या है मामला
श्रीलंका को टेस्ट में 1-0 से हराकर भारत ने लगातार 9वीं टेस्ट सीरीज जीत हासिल की थी.
नई दिल्ली : टीम इंडिया इन दिनों जीत के रथ पर सवार है. मैच दर मैच विराट और उनकी टीम जीत के नए कारनामे करती जा रही है. मैच दर मैच टीम इंडिया नए नए रिकॉर्ड बना रही है. श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में हराकर टीम ने एक नए रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. टीम इंडिया की ये लगातार 9वीं सीरीज जीत थी. इसके साथ ही टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की बराबरी पर आ गई है. टीम के हर खिलाड़ी का प्रदर्शन शानदार रहा है. ऐसे में अगर कोई टीम के खिलाड़ियों पर उंगली उठाता है तो इसे क्या कहा जाएगा.
लेकिन ये सच है. सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों पर गुस्सा उतारते हुए उन पर सवाल उठाए हैं. पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने दो खिलाड़ियों की फील्डिंग को लेकर निशाना साधा है. ये खिलाड़ी हैं, इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले मध्यक्रम के सबसे मजबूत बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और टेस्ट में सबसे तेजी से 300 विकेट लेने वाले आर अश्विन.
पाकिस्तान के कारण भारत के हाथ से छिन सकती है एशिया कप की मेजबानी
गावस्कर ने इन दोनों खिलाड़ियों की फील्डिंग को लेकर सवाल उठाए हैं. तीसरे टेस्ट मैच में जब पुजारा बाउंड्री पर गेंद को रोकने की कोशिश कर रहे थे तो कमेंट्री बॉक्स से गावस्कर ने कहा, ऐसा लग रहा है, जैसे हैंडब्रेक ऑन हो और कार चल रही हो. गावस्कर उनकी धीमी फील्डिंग पर निशाना साध रहे थे. गावस्कर ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर भी कुछ ऐसा ही कहा. गावस्कर ने अश्विन के लिए कहा, यहां भी मुझे ज्यादा प्रोग्रेस होती दिखाई नहीं देती.
12 या 18 दिसंबर, कब करेंगे विराट और अनुष्का शादी?
तीसरे टेस्ट मैच में एक समय लग रहा था कि टीम इंडिया ये मैच भी आसानी से जीत लेगी. लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाज खासकर धनंजय सिल्वा और रोशन सिल्वा ने ऐसा नहीं होने दिया. दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को ड्रॉ करा दिया. धनंजय सिल्वा ने नाबाद 119 रनों की पारी खेली. वहीं रोशन सिल्वा ने नाबाद 70 रन बनाए.