Sunil Gavaskar Prediction on Shreyas Iyer: भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने मेगा एक्शन से पहले श्रेयस अय्यर की नई आईपीएल टीम की भविष्यवाणी की. गावस्कर को लगता है कि कोलकाता नाइटराइडर्स अय्यर के लिए बोली लगा सकती है. आईपीएल 2024 में केकेआर की कप्तानी करते हुए श्रेयस अय्यर ने खिताब जिताया था. हालांकि, आगामी आईपीएल ऑक्शन से पहले केकेआर फ्रेंचाइजी ने अय्यर को रिलीज करने का बड़ा फैसला लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गावस्कर ने की भविष्यवाणी


गावस्कर का कहना है कि अगर दिल्ली कैपिटल्स अपनी टीम में ऋषभ पंत को नहीं रखना चाहती है तो वह भी अय्यर के साथ का सकती है. 51 करोड़ रुपये के पर्स और कोई RTM कार्ड नहीं होने के कारण केकेआर के लिए अय्यर को अपने आईपीएल विजेता कप्तान को टीम में वापस लाना मुश्किल हो सकता है. अय्यर आईपीएल 2022 में नाइट राइडर्स के कप्तान के रूप में शामिल हुए और पीठ की चोट के कारण 2023 सीजन नहीं खेल पाए.


पिछले सीजन में बल्ले से भी रहे शानदार


गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'गेम प्लान' में कहा, 'जब केकेआर ने पिछले साल (आईपीएल 2024) जीता था, तो श्रेयस अय्यर कप्तान थे. जैसा कि मैंने पहले ऋषभ पंत के लिए भी कहा था, कई बार फीस को लेकर असहमति हो सकती है.' बता दें कई अय्यर ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है. पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. उन्होंने 14 पारियों में 39 की औसत और 146.86 की स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाए थे.


दिल्ली को कप्तान की जरूरत


गावस्कर ने कहा, 'केकेआर श्रेयस अय्यर से बोली लगा सकता है. हालांकि, मुझे यह भी लगता है कि एक बार जब श्रेयस अय्यर ऑक्शन में आ जाते हैं तो केकेआर भी उनके लिए बोली लगा सकता है. अगर केकेआर बोली नहीं लगाता है, तो मुझे लगता है कि दिल्ली ऐसा करेगी.' गावस्कर ने आगे कहा, 'दिल्ली उन्हें चाहेगी, क्योंकि अगर ऋषभ पंत उनकी टीम में नहीं हैं, तो उन्हें कप्तान भी ढूंढना होगा. इसलिए मुझे लगता है कि दिल्ली निश्चित रूप से आरटीएम कार्ड का उपयोग करने या ऑक्शन में ऋषभ पंत को अपनी टीम में वापस लाने की कोशिश करेगी.'