श्रीलंकाई बॉलर से कांपे कोहली-धवन, 46 गेंदों में नहीं बना सके एक भी रन
श्रीलंका गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी की कलई खोलकर रख दी. मैच में 50 रनों पर टीम इंडिया के आधे बल्लेबाज पेवेलियन लौट गए. इसमें सबसे बड़ी भूमिका निभाई श्रीलंकाई तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने.
नई दिल्ली : कोलकाता में पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी की कलई खोलकर रख दी. मैच में 50 रनों पर टीम इंडिया के आधे बल्लेबाज पेवेलियन लौट गए. इसमें सबसे बड़ी भूमिका निभाई श्रीलंकाई तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने. उन्होंने मैच की पहली गेंद से भारतीय बल्लेबाजों पर ऐसा दबाव बनाया, कि टीम इंडिया उबर ही नहीं पाई. उनका बखूबी साथ दिया दसुन शनाका ने. टीम इंडिया के मुकाबले कमजोर आंकी जा रही श्रीलंकाई टीम ने भारतीय बल्लेबाजी को कमजोर साबित कर के रख दिया.
लकमल ने इस मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया. इस रिकॉर्ड से उन्होंने ये साबित कर दिया कि भारतीय बल्लेबाजी उनका सामना करने में कितना दबाव महसूस कर रही थी. लकमल ने 11 ओवर की गेंदबाजी की. इसमें उन्होंने 9 ओवर मेडन फेंके. 11 ओवर में उन्होंने सिर्फ 5 रन दिए और 3 विकेट लिए.
विराट-सचिन नहीं, टीम इंडिया के ये 4 सितारे बने हैं इस खास वर्ल्ड रिकॉर्ड के गवाह
लकमल ने भारतीय बल्लेबाजों को लगातार 46 बॉल ऐसी की, जिसमें भारत के बल्लेबाज कोई रन नहीं बना सके. उनकी 47वीं बॉल पर पहला रन बना. इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के जेरोम टेलर के नाम था. टेलर ने ये रिकॉर्ड 2015 में जमैका में बनाया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 40 डॉट बॉल फेंकी थीं.
VIDEO: अकरम-अख्तर के बाद पाकिस्तान की नई सनसनी, गेंद की रफ्तार उड़ा देगी होश
लकमल ने इस मैच में पहली ही गेंद पर भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का विकेट लिया. वह मैच में पहली ही गेंद पर आउट होने वाले छठे बल्लेबाज बने. 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ वसीम जाफर आखिरी बल्लेबाज थे, जो मैच की पहली ही गेंद पर आउट हुए थे. हालांकि केएल राहुल ने इस मैच से पहले लगातार 7 हाफ सेंचुरी बनाई थीं.