Suryakumar Yadav Statement: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने बांग्लादेश को टी20 इंटरनेशनल मैच में 86 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा जमाया. भारत ने पहले मैच में भी 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. दिल्ली में मिली विशाल जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव खुशी से झूम उठे और खिलाड़ियों की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े. हालांकि, जीत के बाद दिए अपने बयान में सूर्या ने एक खास खिलाड़ी का जिक्र करते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जीत के बाद क्या बोले सूर्या?


सूर्यकुमार यादव ने जीत के बाद कहा, 'मैं ऐसी स्थिति चाहता था. मैं अपने बल्लेबाजों (5,6,7) को ऐसी स्थिति में देखना चाहता था. मैं उन दोनों (रिंकू और नीतीश) के लिए खुश हूं. उन्होंने बिल्कुल वैसी ही बल्लेबाजी की जैसी मैं चाहता था. आपको वहां जाकर अपनी क्षमता दिखानी होती है. बस जर्सी बदल जाती है, बाकी सब वही रहता है.' 


​ये भी पढ़ें : श्रीलंका पर जीत के बाद भी भारत की सेमीफाइनल राह नहीं आसान, सामने खड़ा सबसे बड़ा दुश्मन


गेंदों को लेकर कही ये बात


सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजों की भी जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा, 'मैं देखना चाहता था कि अलग-अलग गेंदबाज अलग-अलग परिस्थितियों में क्या कर सकते हैं. क्या वे मुझे मुश्किल ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी दे सकते हैं. कभी हार्दिक गेंदबाजी नहीं करेंगे, कभी वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजी नहीं करेंगे. मैं देखना चाहता था कि दूसरे खिलाड़ियों के पास क्या है, मैं इससे वाकई खुश हूं.' 


​ये भी पढ़ें : सूर्या ने बांग्लादेश के जख्म पर ठोकी कील, टेस्ट के बाद टी20 सीरीज पर कब्जा


इस खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे


सूर्यकुमार यादव ने भारत की जीत में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाले नीतीश रेड्डी की खुलकर सराहना की. उन्होंने कहा, 'यह उनका (नीतीश) दिन था, मैंने सोचा कि उन्हें इसका लुत्फ उठाने दें और वह इसे बड़ा बनाएं.' बता दें कि बल्लेबाजी करते हुए जब भारतीय टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया था, तब नीतीश रेड्डी ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की और भारत की बड़े स्कोर तक पहुंचाने की नींव रखी. नीतीश ने 74 रनों की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली. इतना ही नहीं, उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए दो बड़े विकेट चटकाए.  इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला.