Team India: बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. 27 जुलाई से शुरू होने वाले इस दौरे में 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी गई है. रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह फैसला लिया गया है. जबकि वनडे टीम की कप्तानी अभी रोहित शर्मा के पास ही रहेगी. 


कोच गौतम गंभीर.. टीम में कई बदलाव


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असल में गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद टीम इंडिया में कई बदलाव भी हुए हैं. विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 के नए कप्तान बनाए गए हैं. जबकि वनडे कप्तान रोहित शर्मा होंगे, साथ ही विराट कोहली को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है. शुभमन गिल को दोनों प्रारूपों की टीम का उप कप्तान बनाया गया है. रियान पराग और हर्षित राणा को वनडे टीम में जगह मिली है. 



टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम:


सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज. 


एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम:


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.


भारत-श्रीलंका सीरीज का टाइम टेबल


27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकल 
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकल 
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकल 
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो 
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो 
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो