Video: विराट कोहली की बॉलिंग का स्टीव स्मिथ ने बनाया मजाक, ये रिएक्शन देकर फैंस को किया हैरान
कोहली का अनोखा गेंदबाजी एक्शन स्टीव स्मिथ के लिए पहेली बना रहा था. क्रीज पर मौजूद स्मिथ कोहली की पहली गेंद को पढ़ने में पूरी तरह से चूक गए थे. वहीं, जैसे ही स्मिथ ने कोहली की गेंद पर सिंगल के लिए लॉन्ग-ऑफ की दिशा में शॉट खेला तो उस वक्त उन्होंने एक मजेदार रिएक्शन दिया.
दुबई: टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत ने अपने दूसरे वार्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया. इस मैच में एक मजेदार पल ने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा. दरअसल, इस मैच में विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते हुए नजर आए. विराट कोहली के बॉलिंग करने पर कंगारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी उनका मजाक उड़ाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वार्मअप मैच में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे. मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को बॉलिंग दी. विराट कोहली को लंबे समय के बाद गेंदबाजी करते हुए देखा गया.
कोहली की बॉलिंग का स्टीव स्मिथ ने बनाया मजाक
कोहली पहले पावरप्ले के बाद गेंदबाजी करते हुए दिखे. कोहली का अनोखा गेंदबाजी एक्शन स्टीव स्मिथ के लिए पहेली बना रहा था. क्रीज पर मौजूद स्मिथ कोहली की पहली गेंद को पढ़ने में पूरी तरह से चूक गए थे. वहीं, जैसे ही स्मिथ ने कोहली की गेंद पर सिंगल के लिए लॉन्ग-ऑफ की दिशा में शॉट खेला तो उस वक्त उन्होंने एक मजेदार रिएक्शन दिया.
ये रिएक्शन देकर फैंस को किया हैरान
स्मिथ को कोहली के अनोखे आर्म बॉलिंग एक्शन की नकल करते हुए देखा गया. स्मिथ कोहली के एक्शन की नकल करते हैं और खुदपर हंसते हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 152 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 17.5 ओवर में एक विकेट पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एकमात्र विकेट एशटन एगर ने लिया.
हार्दिक पांड्या की ताबड़तोड़ बैटिंग
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शानदार शुरुआत रही. सलामी बल्लेबाज रोहित और लोकेश राहुल ने पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की. राहुल ने 31 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 39 रन बनाए. रोहित 41 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली, जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 27 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 38 रन बनाए, जबकि हार्दिक पांड्या आठ गेंदों में एक छक्के की मदद से नाबाद 14 रन बनाए.