T20 World Cup 2022: लगातार दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने से वंचित रहने के बावजूद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का क्रिकेट के किसी प्रारूप को अलविदा कहने का इरादा नहीं है. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में बल्ले से कोई कमाल नहीं कर सके विलियमसन की टी20 टीम में जगह को लेकर सवाल उठने लाजमी है. न्यूजीलैंड लगातार पांचवें सीमित ओवरों के टी20 वर्ल्ड कप से सेमीफाइनल में पहुंचने के बावजूद नाकाम लौटी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुरी तरह हारने के बाद संन्यास लेंगे विलियमसन?


केन विलियमसन ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान से सात विकेट से मिली हार के बाद कहा, ‘मुझे सभी प्रारूपों में खेलना पसंद है. इतनी क्रिकेट खेली जा रही है, लिहाजा सही प्रबंधन जरूरी है. हमने अलग-अलग फाइनल्स खेले और अच्छा प्रदर्शन भी किया. हम जीत सकते थे लेकिन बेहतर टीमों से हारे. एक टूर्नामेंट हारने के बाद आप दूसरे पर फोकस करते हैं.’


खुद दिया ये बड़ा बयान 


केन विलियमसन ने कहा, ‘मेरा तो यही मानना है. हमारा सफर अच्छा रहा है. हमने अच्छी क्रिकेट खेली है और इसे बरकरार रखना है.’ भारतीय टीम 18 नवंबर से न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी. विलियमसन ने कहा, 'पाकिस्तान के मैच जीतने से हमारे लिए निराशाजनक है. उन्होंने शानदार खेल दिखाया. हम मैच से पहले ही आउट हो गए थे. इस हार को भुला पाना मुश्किल है.'


(Source - PTI)