भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को 295 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. भारत के 534 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 238 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट चटकाए. वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट हासिल किए. इसके अलावा नितीश रेड्डी और हर्षित राणा को 1-1 विकेट मिले. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कप्तान बुमराह ने खोल दिया अपना दिल


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह सातवें आसमान पर हैं. कप्तान जसप्रीत बुमराह ने मैच के बाद कहा, 'शुरुआत से बहुत खुश हूं. हम शुरुआत में दबाव में थे, लेकिन उसके बाद जिस तरह से हमने जवाब दिया, मुझे उस पर बहुत गर्व है. हम यहां 2018 में टेस्ट मैच खेले थे. मुझे याद है कि जब आप यहां से शुरुआत करते हैं, तो विकेट थोड़ा नरम होता है और फिर यह तेज और तेज होता जाता है. उस अनुभव पर भरोसा कर रहा था. यह विकेट पिछले वाले की तुलना में थोड़ा कम स्पाइसी था.'


गर्व महसूस करेंगे भारतीय फैंस


जसप्रीत बुमराह ने कहा, 'हम वास्तव में अच्छी तरह से तैयार थे, इसलिए मैं सभी को अपने खेल और क्षमता पर विश्वास रखने के लिए कह रहा था. किसी दिन, अनुभव मायने रखता है, लेकिन अगर आपको विश्वास है तो आप कुछ खास कर सकते हैं. इससे ज्यादा कुछ नहीं मांगा जा सकता.' पर्थ की मुश्किल पिच पर यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़कर पूरी दुनिया को ये बता दिया कि वह वर्ल्ड क्लास ओपनिंग बल्लेबाज हैं. यशस्वी जायसवाल ने 297 गेंदों पर 161 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने इस दौरान 54.21 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 15 चौके और 3 छक्के ठोक दिए.


यशस्वी ने खेली सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी


जसप्रीत बुमराह ने यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा, 'यशस्वी ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की है. यह शायद उनकी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी थी. उनका स्वभाव आक्रामक है, लेकिन उन्होंने गेंद को अच्छी तरह से छोड़ा और अच्छा खेला.' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन विराट कोहली ने 143 गेंदों पर 100 रन बनाए.


विराट कोहली को आउट ऑफ फॉर्म नहीं देखा


विराट कोहली ने इस दौरान 69.93 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और 2 छक्के ठोक दिए. जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली के बारे में कहा, 'मैंने उन्हें बिल्कुल भी आउट ऑफ फॉर्म नहीं देखा. चुनौतीपूर्ण विकेटों पर यह तय करना मुश्किल होता है कि कोई बल्लेबाज फॉर्म में है या नहीं. वह नेट्स में अच्छा दिख रहा था. हमेशा (फैंस से) समर्थन का आनंद लेता हूं.' पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने अब ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच से 6 से 10 दिसंबर तक एडिलेड में खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा.