IND vs PAK, Asia Cup 2022: टीम इंडिया रविवार को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. टीम इंडिया एशिया कप टूर्नामेंट के सुपर चार में पिछले मैच की तरह जीत दर्ज करना चाहेगी. इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की तबीयत बिगड़ गई है. ये खिलाड़ी टीम के प्रैक्टिस का भी हिस्सा नहीं बन सका है, ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ इस खिलाड़ी का खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भारतीय खिलाड़ी की बिगड़ी तबीयत


टीम इंडिया को इस मैट रवींद्र जडेजा की कमी खलेगी जो चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में लिया गया है. वहीं अब तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) भी इस अहम मुकाबले से पहले अस्वस्थ हो गए हैं. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टीम को लेकर ये बड़ी अपडेट दी है. राहुल द्रविड ने बताया कि आवेश खान थोड़े अस्वस्थ हैं और उम्मीद है कि हम उन्हें टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों में इस्तेमाल कर पाएंगे.


प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा 


टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 में अभी तक दो मैच खेले हैं. इन दोनों ही मैचों में आवेश खान (Avesh Khan) प्लेइंग 11 का हिस्सा बने हैं. राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'आवेश की तबियत खराब है. वह आज अभ्यास नहीं कर रहा है उम्मीद है कि वह कल पाकिस्तान के खिलाफ उपलब्ध होगा, यदि नहीं, तो बाद में टूर्नामेंट का हिस्सा होगा.'


टीम इंडिया में सिर्फ 3 तेज गेंदबाज 


एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में सिर्फ 3 तेज गेंदबाजों को ही शामिल किया गया है. ऐसे में आवेश खान (Avesh Khan) मैच का हिस्सा नहीं बनते हैं तो टीम इंडिया को दो तेज गेंदबाजों के साथ ही मैच में खेलना पड़ेगा. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में आवेश खान (Avesh Khan) के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने इन दो मैचों में दो विकेट ही हासिल किए हैं, वहीं वह काफी महंगे साबित हुए हैं. 


एशिया कप में दोनों टीम के स्क्वाड


भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.


पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर