भारत के पूर्व क्रिकेटर B. S. Chandrasekhar को आया स्ट्रोक, अस्पताल में भर्ती
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी बी एस चंद्रशेखर (B. S. Chandrasekhar) को स्ट्रोक आने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी पत्नी ने बताया है कि अब उनकी हालत में सुधार है.
बेंगलुरू: भारत के पूर्व क्रिकेटर बी एस चंद्रशेखर (B. S. Chandrasekhar) को स्ट्रोक आया था, हालांकि अब उनकी स्थिति में सुधार आया है. उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उनकी पत्नी संध्या चंद्रशेखर (B. S. Chandrasekhar) भागवत ने कहा, ‘उनकी हालत में सुधार आया है. वह बुधवार या गुरूवार को घर लौट आयेंगे’.
टीम इंडिया जीता, तो ये टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत होगी: शोएब अख्तर
भारत के 75 वर्षीय इस पूर्व स्पिनर को थकान और जबान लड़खड़ाने के कारण शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बी एस चंद्रशेखर की हालत में सुधार
डॉक्टरों की सलाह पर उनका न्यूरोलॉजी में उपचार कराया गया. उन्हें एस्टर आर वी अस्पताल में आपात चिकित्सा ईकाई में रखा गया था.
उनकी पत्नी ने बताया कि अब वह सामान्य वार्ड में हैं और उनकी फिजियोथेरेपी चल रही है.
Rohit Sharma ने उतारी Steve Smith की नकल, फैंस ने भी लिए मजे; देखें Viral Video
संध्या ने कहा, ‘उनके दिमाग में किसी तरह का अवरोध है. यह बहुत ही हलका स्ट्रोक था. वह एक या दो सप्ताह में पूरी तरह से ठीक हो जायेंगे. कोई जानलेवा बीमारी नहीं है. उनके प्रशंसकों को बता दीजिए कि वह ठीक है. वह मजबूत इच्छाशक्ति वाले हैं’.
बता दें कि चंद्रशेखर (B. S. Chandrasekhar) ने अपने 16 साल के कैरियर में 58 टेस्ट में 242 विकेट लिए.