Team India: वनडे टीम में सूर्यकुमार यादव की जगह को खतरा! कोच द्रविड़ ने अपने इस बयान से मचा दिया तहलका
Team India Cricketer: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत से पहले गुरुवार को भारतीय वनडे टीम में सूर्यकुमार यादव के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Team India Cricketer: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत से पहले गुरुवार को कहा कि टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव का वनडे में अपना बेस्ट देने के लिए पूरा सपोर्ट करेगी, जिसमें 27 वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में उनका औसत 25 से भी कम है. क्या सूर्यकुमार यादव को 27 सितंबर को लेकर चिंतित होना चाहिए जिस दिन भारत वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करेगा. इस पर कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि सूर्या को 27 सितंबर को लेकर चिंता करने की जरूरत है. इसीलिए हमने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम चुनी, और सूर्या उसमें हैं और हम इसका पूरी तरह से समर्थन करते हैं.’
वनडे टीम में सूर्यकुमार यादव की जगह को खतरा!
राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘हम उसका (सूर्या का) समर्थन करते हैं, क्योंकि उसमें क्षमता और स्तर है जो हमने देखा है.’ राहुल द्रविड़ ने कहा कि सूर्यकुमार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों नहीं तो शुरुआती दो वनडे मैच में तो खेलेंगे और उन्हें भरोसा है कि यह बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करेगा. यह भी पता चला है कि सीरीज के दौरान तेज गेंदबाजों को रोटेट (बदलकर इस्तेमाल करना) किया जाएगा, जिससे कि उन्हें वर्ल्ड कप के लिए तरोताजा रखा जा सके. इसी को देखते हुए टीम प्रबंधन ने रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को भी आराम दिया है.
कोच द्रविड़ ने अपने इस बयान से मचा दिया तहलका
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन की क्षमता के गेंदबाज को ‘ट्रायल’ पर नहीं रखा जाता, जबकि सूर्यकुमार यादव जैसी क्षमता के खिलाड़ी को वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह की चिंता करने की जरूरत नहीं है. अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर को अक्षर पटेल के संभावित विकल्प के रूप में टीम में जगह दी गई है और अगर यह स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर जांघ की चोट से उबरने में नाकाम रहता है तो इन दोनों में से किसी एक को टीम में जगह मिल सकती है.
अश्विन और वॉशिंगटन के बीच ट्रायल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे इंटरनेशनल सीरीज को अश्विन और वॉशिंगटन के बीच ट्रायल के रूप में देखा जा रहा है. द्रविड़ हालांकि अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन के दर्जे के खिलाड़ी के लिए ‘ट्रायल’ शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहते. द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि यह उसके (अश्विन के लिए) लिए ट्रायल या कुछ और है, हमें उसके स्तर का पता है. यह उसके पास इस प्रारूप में खेलने का मौका है और हम बस उसे दो या तीन मैच खेलने का मौका देना चाहते हैं.’
हमारे पास अश्विन जैसा खिलाड़ी
द्रविड़ ने कहा, ‘अगर हमारे पास अश्विन जैसा खिलाड़ी है तो किसी के चोटिल होने पर हम और किस पर भरोसा कर सकते हैं, यह हमारे लिए दुआ की तरह है. यह उसके लिए खुद को परखने का मौका है क्योंकि वह लंबे समय से 50 ओवर का क्रिकेट नहीं खेला है.’ अश्विन ने 113 मैच में 151 वनडे इंटरनेशनल विकेट चटकाए हैं, लेकिन पिछले छह साल में 50 ओवर के सिर्फ दो मैच खेले हैं. अक्षर अगर टीम में जगह नहीं बना पाते हैं तो अश्विन अपने वर्षों के अनुभव के साथ आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के आदर्श दावेदार होंगे. अश्विन को 19 महीने बाद इस प्रारूप में खिलाने के कारण पर द्रविड़ ने कहा, ‘अश्विन जैसा खिलाड़ी आपको अनुभव देता है, आठवें नंबर पर बल्ले से योगदान देने की क्षमता. ऐसे व्यक्ति जिसके बारे में मौका बनने की स्थिति में हमने हमेशा सोचा है, जो निश्चित तौर पर हमारी योजना का हिस्सा है.’