Team India: न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस ने माना कि केएल राहुल का एशिया कप 2022 से पहले भारतीय टीम में वापस आना टीम के लिए बहुत अच्छा है. उन्होंने राहुल को सबसे बड़े मंचों पर मैच विजेता करार दिया. केएल राहुल 25 मई को कोलकाता में आईपीएल 2022 एलिमिनेटर में शामिल होने के बाद से क्रिकेट से बाहर रहे हैं. उनकी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स, ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 14 रन से हार गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया का ये खिलाड़ी बड़े टूर्नामेंट का प्लेयर


केएल राहुल को इसके बाद जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए कप्तान के रूप में नामित किया गया था. लेकिन राहुल की चोट ने उन्हें जून में घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर कर दिया. उसके बाद केएल राहुल ने जर्मनी में चोट की सर्जरी करवाई, जिससे उन्हें इंग्लैंड दौरे से भी बाहर होना पड़ा. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के करीब आने के साथ, राहुल अब खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारतीय टीम वापसी करने के लिए पूरी तरह से फिट हैं.


विरोधी अभी से ही दहशत में


स्टायरिस ने स्पोर्ट्स 18 पर 'स्पोर्ट्स ओवर द टॉप' शो पर कहा, 'केएल राहुल को टीम में लेने का शायद सरल निर्णय था, जिस पर हमने चर्चा की, मुझे लगता है कि यह सबसे आसान था. आप देखें, भारतीय टीम के लिए प्रबंधन और चयनकर्ताओं के लिए कितना मूल्यवान है, क्योंकि उन्हें उपकप्तान भी बनाया है.' राहुल के आने से विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को एशिया कप टीम से बाहर कर दिया गया है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह ईशान किशन के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, उनके पास ऋषभ पंत की तरह क्षमता है, जो मुझे लगता है कि उनको टीम में शामिल करना चाहिए था.'


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर