IND vs AUS: भारत के खिलाफ अगले महीने 9 फरवरी से शुरू हो रही चार मैचों की हाईप्रोफाइल बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज से पहले एक दिग्गज BCCI पर जमकर भड़का है. इस दिग्गज ने नाराजगी में BCCI को एक ऐसी बात कह डाली, जिससे बवाल मचना तय है. ऑस्ट्रेलिया को 2015 का वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले अपने एक बयान से सनसनी मचा दी है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का कहना है कि 9 फरवरी से भारत में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच नहीं रखना समझ से परे है. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. माइकल क्लार्क ने कहा कि अभ्यास मैच नहीं खेलने का सीरीज के नतीजे पर काफी असर पड़ सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले BCCI पर भड़का ये दिग्गज


माइकल क्लार्क ने बिग स्पोटर्स ब्रेकफास्ट पर कहा, ‘अभ्यास मैच नहीं होना समझ से परे है. भारत में पहले टेस्ट से पूर्व कोई अभ्यास मैच नहीं है. इसका काफी असर पड़ सकता है.’ ऑस्ट्रेलिया के लिए 115 टेस्ट खेल चुके क्लार्क ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में खेलने की तुलना में भारत में खेलना बिल्कुल अलग है. स्पिन गेंदबाजों को कैसे खेलना है, रिवर्स स्विंग का सामना कैसे करना है, इसके लिए अलग रणनीति बनानी होती है.’ ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने हालांकि कहा कि टीम काफी दौरों पर अभ्यास मैच के बिना खेल चुकी है. उन्होंने कहा, ‘पिछली कुछ सीरीज में हमने अभ्यास मैच नहीं खेले. हमें लगता है कि उसकी जरूरत नहीं है. हम पहले टेस्ट से एक सप्ताह पूर्व भारत जा रहे हैं. तैयारियों को लेकर हम उतना दबाव नहीं बनाना चाहते.’ 


नाराजगी में कह दी बवाल मचाने वाली बात 


बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 9 फरवरी से नागपुर में शुरू हो रही है. माइकल क्लार्क ने कहा, 'भारत में शुरूआती टेस्ट से पहले कोई अभ्यास मैच नहीं है. मुझे उम्मीद है कि मैं गलत साबित हो रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण होने जा रहा है. वनडे क्रिकेट और टी20 क्रिकेट में उन परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना एक बात है, टेस्ट क्रिकेट में भारतीय परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल है.' माइकल क्लार्क ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में आप जो खेल रहे हैं, उसके लिए आपको पूरी तरह से अलग योजना की आवश्यकता है, जिस तरह से आप स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अपनी पारी की शुरूआत करते हैं, जिस तरह से आप रिवर्स स्विंग खेलते हैं, ऑस्ट्रेलियाई सीजन के दौरान हमने कोई रिवर्स स्विंग नहीं देखी, मैच दो, तीन-दिन में ही खत्म हो गए थे.'


बेहद मुश्किल है ये काम


माइकल क्लार्क ने कहा, 'तो भारत में रिवर्स स्विंग एक बड़ी भूमिका निभाने जा रही है. इस बात की पूरी संभावना है कि भारत कम से कम दो स्पिनर को मैच में मौका देगा, इसलिए यह पूरी तरह से अलग मैच है.' माइकल क्लार्क ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए पारी की शुरुआत करना मुश्किल होगा अगर उन्होंने भारतीय परिस्थितियों में पर्याप्त समय नहीं बिताया. माइकल क्लार्क ने कहा, 'आपको (भारत में) सर्वश्रेष्ठ संभावित परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने की जरुरत है, क्योंकि उसके बाद, अगर आप उन परिस्थितियों में खेलते हुए बड़े नहीं हुए हैं, तो आपकी पारी शुरू करना बेहद मुश्किल है.'


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के मुकाबले:


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 


पहला टेस्ट मैच, 9-13 फरवरी, सुबह 9.30 बजे, नागपुर   


दूसरा टेस्ट मैच, 17-21 फरवरी, सुबह 9.30 बजे, दिल्ली


तीसरा टेस्ट मैच, 1-5 मार्च, सुबह 9.30 बजे, धर्मशाला


चौथा टेस्ट मैच, 9-13 मार्च, सुबह 9.30 बजे, अहमदाबाद


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज


पहला वनडे मैच, 17 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, मुंबई   


दूसरा वनडे मैच, 19 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, विशाखापत्तनम


तीसरा वनडे मैच, 22 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, चेन्नई


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं