India Tour of South Africa: BCCI ने साउथ अफ्रीका दौरा के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान 1 दिसंबर को कर दिया है. रोहित शर्मा को टेस्ट की कप्तानी दी गई है. वहीं, टी20 में सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते नजर आएंगे. वनडे में केएल राहुल को कमान सौंपी गई है. महीने भर तक चलने वाले इस दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर से होगी. वनडे स्क्वॉड में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह मिली है, जिसने अपने डेब्यू के बाद से इस फॉर्मेट में सिर्फ 13 ही मैच खेले हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या ये खिलाड़ी टीम इंडिया में इस सीरीज के जरिए अपनी जगह पक्की कर पाएगा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस खिलाड़ी को वनडे टीम में जगह


भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह मिल गई है. बता दें कि फिलहाल खेली जा रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका न मिलने से फैंस काफी नाराज थे. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यह सवाल भी खड़े किए गए थे. अब उन्हें वनडे टीम में जगह मिल गई है. उन्हें टीम में मौका तो मिलता है, लेकिन वह लगातार अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं यह पाते. ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि अफ्रीकी दौरे के बाद क्या वह अपनी जगह टीम में पक्की कर पाएंगे?


डेब्यू के बाद से खेले सिर्फ 13 मैच 


29 साल के संजू सैमसन ने जुलाई 2021 में अपना वनडे डेब्यू किया और इस फॉर्मेट में अब तक सिर्फ 13 ही मैच खेल पाए हैं. 13 वनडे मुकाबलों में उनके बल्ले से 55.71 की औसत से 390 रन निकले हैं. इस दौरान वह सिर्फ 3 ही फिफ्टी जड़ने में कामयाब रहे हैं. संजू इसी साल अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे पर खेलते नजर आए थे. इस दौरे पर वह कुछ खास नहीं कर सके थे. उन्हें इस आगामी दौरे पर अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करना होगा, तभी वह आगामी मुकाबलों के लिए टीम में बने रह सकते हैं. 


साउथ अफ्रीका दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट में इस प्रकार हैं टीम:


ODI: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.


T20I: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.


टेस्ट: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.