U19 Asia Cup: पाकिस्तान के जख्म पर चोट... बांग्लादेश से करवा ली गजब बेइज्जती, फाइनल में इन दो टीमों के बीच `महाजंग`
Under 19 Asia Cup 2024: अंडर-19 एशिया कप के फाइनलिस्ट तय हो चुके हैं. फैंस भारत-पाकिस्तान के बीज खिताबी जंग की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन बांग्लादेश ने पाक टीम का खेल खराब कर दिया है. पाकिस्तान के साथ सेमीफाइनल में बड़ा उलटफेर हुआ और टीम को 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी है.
Under 19 Asia Cup 2024: अंडर-19 एशिया कप के फाइनलिस्ट तय हो चुके हैं. फैंस भारत-पाकिस्तान के बीज खिताबी जंग की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन बांग्लादेश ने पाक टीम का खेल खराब कर दिया है. पाकिस्तान के साथ सेमीफाइनल में बड़ा उलटफेर हुआ और टीम को 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी है. दूसरी तरफ भारत की अंडर-19 टीम ने श्रीलंका को रौंदकर फाइनल का टिकट कटाया.
कब होगा फाइनल?
अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला 8 दिसंबर को होना है. भारत और बांग्लादेश की टीमें इसके लिए तैयार होंगी. पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. टॉस जीतकर टीम ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम फुस्स हुई क्योंकि ओपनर्स बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. जैसे-तैसे टीम ने स्कोरबोर्ड पर 116 रन बनाए. जवाबी कार्यवाही में बांग्लादेश की टीम ने महज 22.1 ओवर में मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम किया.
भारत-श्रीलंका के बीच कांटे की टक्कर
पहले सेमीफाइनल में भारत और श्रीलंका के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शुरुआत मजबूत नहीं थी, लेकिन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों की दमदार पारियों की बदौलत टीम ने स्कोरबोर्ड पर 173 रन लगा दिए. जवाब में भारत की तरफ से 13 साल के वैभव सूर्यवंशी पूरी लंका टीम पर भारी पड़ गए.
ये भी पढ़ें... U19 Asia Cup Semi Final: वैभव सूर्यवंशी ने ढहा दी 'लंका', खड़े-खड़े ठोक दिए 54 रन, फाइनल में पहुंचा भारत
वैभव की लगातार दूसरी फिफ्टीॉ
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा बने वैभव सूर्यवंशी ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी फिफ्टी ठोकी. पिछले मैच में उन्होंने 76 रन की नाबाद पारी खेली थी. इस बार फिर वैभव बेखौफ अंदाज में बैटिंग करते नजर आए. उन्होंने महज 36 गेंद में 67 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचा दिया.