U19 Asia Cup 2024: 10 दिन पहले आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में करोड़पति बन 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने सभी को अपना दीवाना बना लिया है. अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की टक्कर श्रीलंका से थी और वैभव ने अपनी बैटिंग से इस टीम की धज्जियां उड़ा डाली हैं. श्रीलंका को मात देकर भारत ने फाइनल में जगह बनाई.
Trending Photos
U19 Asia Cup 2024: 10 दिन पहले आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में करोड़पति बन 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने सभी को अपना दीवाना बना लिया है. अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की टक्कर श्रीलंका से थी और वैभव ने अपनी बैटिंग से इस टीम की धज्जियां उड़ा डाली हैं. शारजाह के मैदान पर वैभव के सामने गेंदबाज रहम की भीख मांगते नजर आए. पिछले मैच में उन्होंने यूएई के परखच्चे उड़ाए और अब सेमीफाइनल में अपनी बैटिंग से श्रीलंका टीम की धज्जियां उड़ा दी हैं.
पहले श्रीलंका ने की बैटिंग
श्रीलंका की टीम ने ग्रुप-2 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. टीम का मुकाबला भारत से हुआ और श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया. महज 10 रन के भीतर ही टीम ने अपने 2 बल्लेबाजों को खो दिया था. मिडिल ऑर्डर में शरुजन शनमुगनाथन (42) और लैकविन अभयसिंघे (69) ने मोर्चा संभाला और टीम के स्कोर को 173 तक पहुंचाने में बहुमूल्य भूमिका निभाई.
वैभव की लगातार दूसरी हाफ सेंचुरी
टूर्नामेंट की शुरुआत में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी फ्लॉप नजर आए थे. लेकिन पिछले मैच में उन्होंने जोरदार वापसी की और नाबाद 76 रन ठोक टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया था. अब श्रीलंका के खिलाफ भी वैभव ने बल्ले से हल्ला मचा दिया. इस खिलाड़ी ने 36 गेंद में 67 रन की पारी खेली, जिसमें 5 छक्कों और 6 चौकों के दम पर सूर्यवंशी ने 54 रन खड़े-खड़े ठोक डाले. दूसरी ओर उन्हें म्हात्रे का साथ मिला जिन्होंने 34 रन की पारी खेली.
फाइनल में पहुंचा भारत
श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदने के बाद अंडर-19 टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है. यह मुकाबला 8 दिसंबर को खेला जाएगा. दूसरी ओर पाकिस्तान टीम बांग्लादेश के सामने फुस्स साबित हुई. बांग्लादेश की टीम ने सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जोरदार एंट्री की है. भारत और बांग्लादेश की टीमें 8 दिसंबर को खिताबी जंग में आमने-सामने होंगी.