IND vs IRE: मुशीर खान के बाद नमन तिवारी का धमाल, U-19 World Cup में भारत ने आयरलैंड को 201 रनों से पीटा
U-19 World Cup: भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. उदय सहारन (Uday Saharan) की कप्तानी वाली टीम ने गुरुवार को खेले गए मैच में आयरलैंड को 201 रनों से धो दिया. नंबर-3 पर उतरे मुशीर खान ने 118 रनों की शतकीय पारी खेली जिसके बाद नमन तिवारी ने 53 रन देकर 4 विकेट लिए.
India vs Ireland, Under-19 World Cup 2024 : भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. उदय सहारन (Uday Saharan) की कप्तानी में खेल रही टीम ने गुरुवार को ब्लोएमफोंटेन में खेले गए मैच में आयरलैंड को 201 रनों से पीट दिया. सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने शतक जड़ा जिसके बाद लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर नमन तिवारी (Naman Tiwari) ने गेंद से धमाल मचाया और 4 विकेट लिए.
मुशीर खान ने जड़ा यादगार शतक
आयरिश टीम के कप्तान फिलिप्स ली रोक्स ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. नंबर-3 पर उतरे मुशीर खान ने इस मुकाबले में 118 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 301 रन जोड़े. मुशीर के अलावा कप्तान उदय सहारन ने अर्धशतक जमाया. उन्होंने 84 गेंद में 5 चौके लगाते हुए 75 रन बनाए. मुशीर और उदय ने 156 रनों की साझेदारी की. इसके बाद आयरलैंड की टीम नमन तिवारी और सौम्य पांडे की धारदार गेंदबाजी के सामने बेबस दिखी और 29.3 ओवर में सिर्फ 100 रन पर ढेर हो गई. नमन ने 53 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि पांडे ने 21 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. आयरलैंड के लिए 10वें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे डेनियल फोर्किन ने सर्वाधिक नाबाद 27 रन बनाए.
आयरलैंड ने 45 रन तक गंवाए 8 विकेट
302 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरिश टीम ने 45 रन तक ही 8 विकेट गंवा दिए थे. उसकी हार का अंतर और बड़ा हो सकता था लेकिन फोर्किन ने ओलिवर रिली (15) के साथ 9वें विकेट के लिए 39 और लिन लुटोन (7) के साथ अंतिम विकेट के लिए 16 रन जोड़कर टीम का स्कोर तिहरे अंक तक पहुंचाया. फोर्किन और रिली के अलावा दोनों ओपनर जोर्डन नील (11) और रेयान हंटर (13) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए. भारत ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 84 रन से शिकस्त दी थी.
ग्रुप में टॉप पर है भारत
दो मैच में लगातार जीत से भारतीय टीम ग्रुप-ए में चार अंकों के साथ टॉप पर है. उसका अगले चरण में जगह बनाना लगभग तय है. मुशीर 66 गेंद में अर्धशतक पूरा करने के बाद अगली 34 गेंद में शतक तक पहुंचे. भारतीय अंडर-19 टीम में शामिल संभवत: सबसे प्रतिभावान खिलाड़ी सचिन धास ने अंत में 9 गेंद में 21 रन की पारी खेली और भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया जो इस मैदान पर अंडर-19 अंतरराष्ट्रीय मैच का सर्वोच्च स्कोर है. भारत ने अंतिम 10 ओवर में 119 रन बटोरे.