VIDEO: MS धोनी को मिस कर रही है टीम इंडिया, बस में खाली रहती है सीट
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 29 जनवरी को तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-0 से आगे है.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप के बाद से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इसके बावजूद उसे एक कमी खल रही है. यह कमी महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की है. धोनी जुलाई 2019 के बाद से भारतीय टीम से दूर हैं. ना सिर्फ प्रशंसकों, बल्कि भारतीय टीम (Team India) को भी दूरी खटक रही है. मैदान पर तो एमएस धोनी (MS Dhoni) की जगह कोई ना कोई खिलाड़ी खेल ही रहा है. लेकिन टीम बस में उनकी जगह अब भी खाली रहती है. टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने यह खुलासा किया है.
बीसीसीआई ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का एक वीडियो शेयर किया है. चहल इस वीडियो में साथी खिलाड़ियों से बात करते नजर आते हैं. वे सबसे पहले जसप्रीत बुमराह से बात करते हैं और उन्हें डिनर का न्योता देते हैं. इसके बाद वे ऋषभ पंत के पास जाते हैं और उनका हाल-चाल लेते हैं. पंत के पास मोहम्मद शमी बैठे हैं. चहल उनसे पूछते हैं कि आप सबसे पहले न्यूजीलैंड कब आए थे. जवाब मिलता है 2012 में. इसके बाद चहल कुलदीप के पास पहुंच जाते हैं.
यह भी पढ़ें: INDvsNZ: भारत को चाहिए सिर्फ एक जीत, न्यूजीलैंड के लिए हर मुकाबला ‘करो या मरो’ का
चहल इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए बस की आखिरी लाइन में पहुंच जाते हैं. वे सबसे किनारे की सीट की ओर इशारा करते हुए मजाकिया लहजे में कहते हैं, ‘एक बंदे ऐसे थे, जो चहल टीवी पर आना चाहते थे, लेकिन नहीं आए. हमने कहा कि नहीं भैया. अभी नहीं.’ इसके बाद चहल थोड़ा गंभीर होते हैं. वे कहते हैं, ‘ये जहां लीजेंड बैठते थे, माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी). अब भी यहां कोई नहीं बैठता है. हम उन्हें बहुत मिस करते हैं.’
भारत इस समय न्यूजीलैंड दौरे (India vs New Zealand) पर है. दोनों टीमों के बीच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीमों के बीच पहले दो मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए. तीसरा मैच बुधवार को हैमिल्टन में खेला जाएगा. भारत पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे है.
यह भी देखें: टेस्ट मैच में पांच लाख रन की मालिक बनी ये टीम