बैटिंग के बीच में अचानक कीवी प्लेयर से क्या मांगने लगे विराट कोहली? वायरल हुआ मजेदार वीडियो
Virat Kohli: कोहली का यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आया, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी किंग कोहली का यह गेस्चर देखकर खुश हो गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. इस पारी में विराट कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में ऐतिहासिक बैटिंग की है.
ODI World Cup 2023: भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कई रिकार्ड्स को ध्वस्त करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया है. विराट कोहली ने अपना पचासवां शतक बनाया तो वहीं रोहित शर्मा ने भी छक्कों की बरसात कर दी. शमी ने सात विकेट चटकाए. इसी बीच विराट कोहली का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपनी बैटिंग के दौरान न्यूजीलैंड के प्लेयर से अचानक कुछ मांगते नजर आए हैं.
दरअसल, यह वीडियो तब का है जब बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली को प्यास लगी तो न्यूजीलैंड के 12वें खिलाड़ी विल यंग अपनी टीम के खिलाड़ियों के लिए एनर्जी ड्रिंक लेकर आए, लेकिन तभी विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ी का एनर्जी ड्रिंक मांग लिया और पिया. कोहली का यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आया, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी किंग कोहली का यह गेस्चर देखकर खुश हो गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. इस पारी में विराट कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में ऐतिहासिक बैटिंग की है. उन्होंने 113 गेंदों में 117 की पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के निकले.
कोहली अब दुनिया के सबसे ज्यादा ODI शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने करियर का 50 वां शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने जैसे ही अपना 50 शतक पूरा किया, हजारों दर्शकों ने मैदान में खड़े होकर तालियों के साथ उन्हें बधाई दी. अपनी 50 सेंचुरी पूरी कर विराट कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में मैच देखकर 2 बार सिर झुकाकर उनके प्रति सम्मान जताया. सचिन तेंदुलकर ने भी खड़े होकर इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी.
बता दें कि सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने फाइनल में जगह बनाई है. मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. शमी की सधी हुई गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की पूरी टीम बेबस नजर आई. शमी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए वनडे विश्व कप इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे तेज पचास विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया है. उन्हें पूरी दुनिया से बधाई संदेश मिल रहे हैं. फिलहाल विराट कोहली का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.