India vs Australia Test Series: भारत क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में है और वहां दोनों टीमों की बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) की शुरुआत 22 नवंबर को होगी. यह सीरीज भारतीय टीम के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होने वाली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर लगातार तीन टेस्ट मैचों में हार के बाद टीम इंडिया भारी दबाव में है. उसके ऊपर कमबैक करने का प्रेशर है. भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान कई रिकॉर्ड बनने वाले हैं. इनमें से कुछ तो अकेले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बना सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वापसी पर कोहली की नजर


न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में खराब प्रदर्शन करने वाले कोहली से ऑस्ट्रेलिया में बड़ी पारियों की उम्मीद है. होमग्राउंड पर पिछले 5 टेस्ट मैच विराट के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे. वह 5 मैच में 192 रन ही बना पाए. ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में उनसे उम्मीदें काफी बढ़ी हुई हैं. विराट के पास इस सीरीज के दौरान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नंबर-1 बनने का भी मौका होगा. दरअसल, वह दोनों देशों के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले क्रिकेटर बन सकते हैं.


स्मिथ को पीछे छोड़ने का मौका


विराट ने 25 मैचों की 44 पारियों में 2042 रन बनाए हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. उनसे आगे एक्टिव क्रिकेटरों में सिर्फ स्टीव स्मिथ ही हैं. स्मिथ ने 19 मैचों की 37 पारियों में 2042 रन बनाए हैं. उनके नाम 9 शतक है. विराट के पास इस सीरीज में उनसे आगे निकलने का मौका होगा.


ये भी पढ़ें: अविश्वसनीय: IPL 2025 मेगा ऑक्शन में नहीं बिकेंगे ये 5 स्टार खिलाड़ी, नाम जानकर मायूस हो जाएंगे फैंस!


तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड


ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों देशों के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाए हैं. उन्होंने रिटायर होने से पहले कंगारू टीम के खिलाफ 11 शतक लगाए थे. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के नाम 8 शतक हैं. विराट सीरीज में एक शतक लगाते ही गावस्कर से आगे हो जाएंगे. सचिन की बराबरी करने के लिए उन्हें 3 और उनसे आगे निकलने के लिए 4 शतक लगाए हैं. यह मुश्किल काम है, लेकिन विराट जैसे बल्लेबाजों के लिए कठिन नहीं. अगर वह ऐसा करने में सफल होते हैं तो भारत सीरीज भी जीत सकता है.


ये भी पढ़ें: खुल गई किस्मत! अंडर-19 स्टार को CSK से आया बुलावा, चौके-छक्के लगाने में है उस्ताद


हैट्रिक लगाने पर टीम इंडिया की नजर


बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी. अब भारत की नजर ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत की हैट्रिक लगाने पर है.


ये भी पढ़ें: उन्मुक्त चंद हो गए विदेशी, ऋषभ पंत अब विकेटकीपर नहीं! IPL ऑक्शन के ये सरप्राइज पैकेज से चकरा जाएगा सिर


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम


रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.


रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.


पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क.