India vs Bangladesh 1st Test: भारत और बांग्लदेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाने के बाद बांग्लादेश को सस्ते में ढेर कर दिया. मेहमान टीम की पहली पारी सिर्फ 149 रन पर ही सिमट गई. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं, जिससे टीम की कुल बढ़त 308 रन की हो गई है. यशस्वी जायसवाल (10), रोहित शर्मा (5) और विराट कोहली (17) आउट हो चुके हैं. भले ही विराट 17 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उन्होंने अपने नाम एक महान उपलब्धि कर ली है, जो उनसे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर के ही नाम थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट कोहली के नाम ये महान उपलब्धि


दरअसल, भारत के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली ने घरेलू मैदान पर 12000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं. चेन्नई में पहले टेस्ट के दूसरे दिन बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए वह इस मुकाम तक पहुंचे. कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ही ऐसा कर पाए हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम घर में खेलते हुए 14000 से भी ज्यादा रन दर्ज हैं.


ये भी पढ़ें : दूसरे टेस्ट को लेकर लिया गया बड़ा फैसला, अब इस मैदान पर खेला जाएगा मुकाबला


सचिन के बाद सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने


हाल ही में टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपने 219वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की. ​​कोहली के 12000+ रन 58.84 की औसत से आए हैं और इसमें 38 शतक और 59 अर्धशतक भी शामिल हैं. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने घर में खेलते हुए 258 मैचों में 50.32 की औसत से 14192 रन बनाकर संन्यास लिया था. सचिन के नाम भारतीय सरजमीं पर 42 शतक और 70 अर्धशतक हैं.


भारत में खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी


सचिन तेंदुलकर - 14192 रन
विराट कोहली - 12004 रन
राहुल द्रविड़ - 9004 रन
रोहित शर्मा - 8690 रन
वीरेंद्र सहवाग - 7691 रन


ये भी पढ़ें : पता चला क्या? यशस्वी ने बनाया ऐसा धांसू वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनियाभर के दिग्गज पिछड़े


भारत की शानदार वापसी


पहले दिन की शुरुआत में भारत की पारी लड़खड़ाई जरूर, लेकिन अश्विन (113)-जडेजा (86) की शानदार बैटिंग और फिर भारतीय गेंदबाजों ने टीम की जबरदस्त वापसी कराई. जसप्रीत बुमराह (4 विकेट) का चौका और सिराज (2 विकेट), आकाशदीप (2 विकेट), जडेजा (2 विकेट) ने मेहमान टीम को 149 रन पर ही समेट दिया. भारत की कुल बढ़त अब 308 रनों की हो गई है. दूसरी पारी में भारत ने रोहित शर्मा (5), यशस्वी जायसवाल (10) और विराट कोहली (17) के बड़े विकेट गंवाए. ऋषभ पंत (12*) और शुभमन गिल (33*) नाबाद लौटे.