ENG vs PAK : दूसरे टेस्ट के वेन्यू में हुआ बदलाव, अब इस मैदान पर खेला जाएगा मुकाबला
Advertisement
trendingNow12439104

ENG vs PAK : दूसरे टेस्ट के वेन्यू में हुआ बदलाव, अब इस मैदान पर खेला जाएगा मुकाबला

इंग्लैंड क्रिकेट टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अगले महीने पाकिस्तान के दौरे पर आने वाली है. 7 अक्टूबर से शुरू होने वाली इस सीरीज के दूसरे मुकाबले के वेन्यू में बदलाव किया है.

ENG vs PAK : दूसरे टेस्ट के वेन्यू में हुआ बदलाव, अब इस मैदान पर खेला जाएगा मुकाबला

England tour of Pakistan 2024 : इंग्लैंड क्रिकेट टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अगले महीने पाकिस्तान के दौरे पर आने वाली है. 7 अक्टूबर से शुरू होने वाली इस सीरीज के दूसरे मुकाबले के वेन्यू में बदलाव किया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार को घोषणा की कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी मुल्तान और रावलपिंडी करेंगे. 

मुल्तान स्टेडियम करेगा मेजबानी

मुल्तान सीरीज के पहले दो टेस्ट की मेजबानी करेगा जिसे 7 से 11 अक्टूबर और 15 से 19 अक्टूबर तक खेला जायेगा. अंतिम मुकाबला 24 से 28 अक्टूबर तक रावलपिंडी में होगा. पीसीबी के इंटरनेशनल क्रिकेट विभाग ने पुष्टि की कि कराची स्टेडियम में निर्माण कार्य के कारण टेस्ट की मेजबानी नहीं कर पाएगा. इंग्लैंड की टीम इस श्रृंखला के लिए 2 अक्टूबर को मुल्तान पहुंचेगी. 

ये भी पढ़ें : पता चला क्या? यशस्वी ने बनाया ऐसा धांसू वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनियाभर के दिग्गज पिछड़े

चैंपियंस ट्रॉफी के चलते लिया फैसला

अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कराची स्टेडियम में चल रहे काम को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच को शिफ्ट करने का फैसला लिया है. पीसीबी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम और रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम भी चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों की मेजबानी करेगा. पीसीबी डायरेक्टर उस्मान वाहला ने कहा, 'पीसीबी इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम का पाकिस्तान में स्वागत करने के लिए उत्साहित है. मामूली बदलावों के बावजूद हम फैंस का समर्थन करने और एक यादगार दौरा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

बांग्लादेश के दौरे को लेकर भी हुआ था बदलाव

पिछले महीने कराची को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच की मेजबानी भी सौंपी गई थी, लेकिन मैच को रावलपिंडी में शिफ्ट कर दिया गया. पाकिस्तान की टीम 2 अक्टूबर को मुल्तान में एकत्रित होगी. पाकिस्तान को अपने ही घर में खेलते हुए बांग्लादेश ने धूल चटा दी थी, जब मेहमान टीम ने 2-0 से टेस्ट सीरीज में उसका क्लीन स्वीप किया.

इंग्लैंड vs पाकिस्तान टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट: सात से 11 अक्टूबर : मुल्तान 
दूसरा टेस्ट: 15 से 19 अक्टूबर: मुल्तान
तीसरा टेस्ट: 24 से 28 अक्टूबर : रावलपिंडी

Trending news