Watch: बीच मैदान पर दिखा कोहली का मस्त अंदाज, `अपड़ी पोड़े` गाने पर दिखाए डांस मूव्स
CSK vs RCB: भारत में इन दिनों क्रिकेट का त्योहार यानी आईपीएल शुरू हो चुका है. आईपीएल 2024 के पहले मैच में जहां चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है, वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के निराशा हाथ लगी है.
IPL 2024, CSK vs RCB: भारत में इन दिनों क्रिकेट का त्योहार यानी आईपीएल शुरू हो चुका है. आईपीएल 2024 के पहले मैच में जहां चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है, वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के निराशा हाथ लगी है. हालांकि धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मैच का मजा दोगुना कर दिया. बीच मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के धुरंधर क्रिकेटर विराट कोहली के मस्त अंदाज ने चेपॉक स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस का जमकर मनोरंजन किया.
कोहली ने 'अपड़ी पोड़े' गाने पर दिखाए डांस मूव्स
विराट कोहली ने लगभग दो महीने के ब्रेक के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की और अपने डांस मूव्स दिखाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लाइव मैच के दौरान विराट कोहली 'अपड़ी पोड़े' गाने पर थिरकने लगे. हुआ यूं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फील्डिंग के दौरान स्ट्रेटेजिक टाइम आउट हुआ तो बाउंड्री के नजदीक खड़े विराट कोहली मस्ती करते दिखाई दिए और थिरकने लगे.
बीच मैदान पर दिखा कोहली का मस्त अंदाज
दरअसल, विराट कोहली को बाउंड्री के नजदीक खड़े देख डीजे ने 'अपड़ी पोड़े' गाना बजा दिया. फिर क्या था विराट कोहली खुद को नहीं रोक पाए और वह इस गाने पर डांस मूव्स दिखाने लगे. विराट कोहली को नाचते देख उनके साथी खिलाड़ी भी हंसने लगे. सोशल मीडिया पर विराट कोहली का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मैच की बात करें तो विराट कोहली ने 20 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 21 रन बनाए. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से सिर्फ एक ही छक्का निकला. यह IPL 2024 सीजन का पहला छक्का भी था.
ये भी पढ़ें - IPL 2024: जडेजा ने IPL में रच दिया इतिहास, धोनी के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी
विराट कोहली ने पूरे किए 12,000 टी20 रन
विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. विराट कोहली ने ओवरऑल टी20 क्रिकेट में अपने 12,000 रन पूरे कर लिए हैं. विराट कोहली ने इस मैच में 6 रन बनाते ही ये बड़ा मुकाम हासिल किया है. विराट कोहली ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 12,000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली के टी20 क्रिकेट में 12015 रन हो गए हैं.
दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए कोहली
ओवरऑल टी20 क्रिकेट में विराट कोहली से पहले क्रिस गेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स और डेविड वॉर्नर ने ही 12000 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया है. बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकट गंवाकर 173 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 174 रनों का लक्ष्य था. सीएसके ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर 176 रन बनाकर अपने नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को जीत से शुरुआत कराई. शिवम दुबे (28 गेंद में नाबाद 34 रन) और रविंद्र जडेजा (17 गेंद में नाबाद 25 रन) पांचवें विकेट के लिए नाबाद 66 रन जोड़कर सीएसके को जीत तक ले गए.
ये भी पढ़ें - Watch: कैमरे में कैद हुई विराट कोहली की हरकत, सोशल मीडिया पर Video ने मचाया तहलका