नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन वो टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय खिलाड़ियों के खेल को लेकर उत्साहित हैं.


टोक्यो ओलंपिक पर विराट की नजर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट कोहली (Virat Kohli) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) शुरू होने से पहले भारत के प्लेयर्स को चियर किया था. इसके लिए उन्होंने बाकायदा वीडियो संदेश जारी किया था. बीते शनिवार को उन्होंने मीराबाई चानू के सिल्वर मेडल जीतने पर खुशी का इजहार किया था.


 




 


भारत को सपोर्ट नहीं कर रहीं विराट की एक्स


इस ओलंपिक के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) की एक्स-गर्लफ्रेंड (Ex-Girlfriend) इजाबेल लिटे (Izabelle leite) भारत को सपोर्ट नहीं कर रही हैं. ओपनिंग सेरेमनी के दौरान वो ब्राजील (Brazil) को चियर करती हुए नजर आईं, उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस बात को बताया था.

 



इजाबेल ने क्यों किया ब्राजील को चियर?


कई स्पोर्ट्स फैंस ये समझ नहीं पाए कि विराट कोहली (Virat Kohli) की एक्स-गर्लफ्रेंड (Ex-Girlfriend) इजाबेल लिटे (Izabelle leite) भारत (India) की बजाए ब्राजील (Brazil) को क्यों सपोर्ट कर रही है. हम आपको इसकी वजह बता रहे हैं.


 



ब्राजील की नागरिक हैं इजाबेल


दसअसल इजाबेल लिटे (Izabelle leite) का जन्म 2 सितंबर 1990 को ब्राजील (Brazil) के शहर जोआओ पेस्सोआ (Joao Pessoa) में हुआ था. भले ही उन्होंने भारतीय फिल्मों में काम किया हो, लेकिन वो आज भी वो अपने मूल देश की नागरिक हैं. इसलिए इजाबेल ओलंपिक में ब्राजील को सपोर्ट कर रही हैं, जो लाजमी है.
 


यह भी पढ़ें-  'कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज छोड़कर पहुंचे टोक्यो' इस ट्वीट ने पल भर के लिए बढ़ा दी टेंशन
 


विराट-इजाबेल का अफेयर


विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक वक्त ब्राजीलियन मॉडल और बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस इजाबेल लिटे (Izabelle leite) को डेट किया था. विराट और इजाबेल के प्यार के किस्से ने एक वक्त काफी सुर्खियां बंटोरी थीं.   



 




2 साल ही टिक पाया रिश्ता


विराट कोहली (Virat Kohli) से अपने ब्रेकअप के बाद इजाबेल लिटे (Izabelle leite) ने एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था, ‘हां, हम 2 साल तक रिलेशनशिप में रहे. ये रिश्ता आपसी सहमति से खत्म हुआ था.’


 



बेहद ग्लैमरस हैं इजाबेल 


इजाबेल लिटे (Izabelle leite) की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है यही वजह सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. वो अपनी स्माइल से हर किसी का दिल जीत लेती हैं. इंस्टाग्राम में उनकी तस्वीरों को काफी लाइक्स मिलते हैं.