IND vs IRE: रोहित शर्मा पिच को लेकर टेंशन फ्री, बेबाक बैटिंग के बाद बताया फॉर्मूला, क्या है बुमराह की राय?
Advertisement
trendingNow12281153

IND vs IRE: रोहित शर्मा पिच को लेकर टेंशन फ्री, बेबाक बैटिंग के बाद बताया फॉर्मूला, क्या है बुमराह की राय?

Rohit Sharma: न्यूयॉर्क में ड्रॉप इन पिच पर लो स्कोरिंग मुकाबला देखने के बाद पिच का मुद्दा तूल पकड़ता नजर आया. कई दिग्गज खिलाड़ियों ने पिच को लेकर सवाल खड़े किए. टीम इंडिया ने नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला जीता. जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों ने भी पिच को लेकर प्रतिक्रियाएं दी हैं. 

 

Rohit Sharma

Rohit Sharma on Pitch: न्यूयॉर्क में ड्रॉप इन पिच पर लो स्कोरिंग मुकाबला देखने के बाद पिच का मुद्दा तूल पकड़ता नजर आया. श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका के मैच में बल्लेबाजी तितर-बितर नजर आई. वहीं, उसी मैदान पर भारत ने आयरलैंड पर जीत दर्ज की तो रोहित शर्मा को भी पिच के सवालों के बीच घेरा गया. हिटमैन ने इस पिच पर बेबाक अंदाज में फिफ्टी ठोकी, जिसके बाद कप्तान टेंशन फ्री नजर आए. उन्होंने इस पिच पर खेलने का फॉर्मूला बता दिया है. वहीं, टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी पिच को लेकर अपनी राय दी. 

भारत ने 8 विकेट से जीता मैच

टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की. पिच को पढ़ने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टीम इंडिया के पेसर्स के सामने आयरिश बल्लेबाज पत्तों की तरह बिखर गए और मैच एक बार फिर लो स्कोरिंग रहा. भारत के सामने महज 97 रन का लक्ष्य था लेकिन हिटमैन अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए. उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे. वहीं, युवा ऋषभ पंत ने भी 30 रन की नाबाद पारी खेली. 

पिच पर क्या बोले रोहित? 

रोहित शर्मा ने पिच को लेकर मैच के बाद कहा, 'मैंने टॉस के समय भी यही कहा था. पिच से क्या उम्मीद करनी है, इस बारे में मैं पूरी तरह से अनिश्चित हूं. पांच महीने पुरानी पिच पर खेलने का तरीका क्या है, इस बारे में सोचना पड़ता है. जब हमने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की मुझे नहीं लगता कि तब भी विकेट स्थिर था. गेंदबाजों के लिए पर्याप्त था. लगातार उसी लेंथ पर खेलने की कोशिश करें, आपको बस यही करना है. टीम के सभी खिलाड़ियों ने बहुत सारा टेस्ट क्रिकेट खेला है. अर्शदीप ही ऐसा है जिसने टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है.'

हम इसी तरह से तैयारी करेंगे- रोहित शर्मा

रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ आने वाले मैच पर कहा, 'ईमानदारी से कहूँ तो मुझे नहीं पता कि पिच से क्या उम्मीद करनी है. हम इस तरह से तैयारी करेंगे जैसे परिस्थितियां होने वाली हैं. यह एक ऐसा खेल होने जा रहा है जिसमें हम सभी XI खिलाड़ियों को योगदान देना होगा. यह थोड़ा मुश्किल था, लेकिन मैदान पर कुछ समय बिताना और यह समझना अच्छा था कि वहां किस तरह के शॉट खेलने हैं.'

जसप्रीत बुमराह की क्या है राय?

बुमराह ने मुकाबले में 2 विकेट लेने के बाद पिच को लेकर कहा, 'गेंद सीम करती हुई इधर-उधर जाती है. मैं गेंदबाजों के लिए मदद मिलने पर शिकायत नहीं करूंगा. इस प्रारूप में आपको परिस्थितियों के अनुसार ढलना होता है और सक्रिय रहना होता है. मेरे लिए जो कारगर रहा है वह योजनाओं पर टिके रहने की कोशिश करना है और फिर उसे फिर से आजमाना. आप हमेशा इन परिस्थितियों में सभी आधारों को कवर करना चाहते हैं. आपको तैयार रहना होगा, आज के खेल से काफी अच्छा लगा.'

Trending news