IPL 2024, PBKS vs RCB: विराट कोहली का कहर जारी है और वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से तूफान मचा रहे हैं. वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होगा. ICC का ये मेगा इवेंट 1 जून से 29 जून तक खेला जाएगा. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भारत की भिड़ंत 9 जून 2024 को न्यूयॉर्क में होगी. इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ग्रुप में हैं. विराट कोहली अपनी कातिलाना फॉर्म के दम पर अभी से ही विरोधी गेंदबाजों में दहशत पैदा कर रहे हैं.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कातिलाना फॉर्म में विराट कोहली


IPL 2024 में विराट कोहली ने गदर मचाया हुआ है. कोई भी गेंदबाज विराट कोहली के सामने बॉलिंग नहीं करना चाहेगा. विराट कोहली विरोधी टीम के गेंदबाजों की बेरहमी से धुनाई करते हैं. गुरुवार रात को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए IPL मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बोर्ड पर लगा दिए. विराट कोहली ने इस दौरान 47 गेंदों में ही 92 रन ठोक डाले. विराट कोहली ने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के उड़ाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 195.74 का रहा. 


टी20 वर्ल्ड कप से पहले मचा रहे कहर


विराट कोहली IPL 2024 के 12 मैचों में 153.51 के स्ट्राइक रेट से 634 रन बना चुके हैं. विराट कोहली के पास फिलहाल ऑरेंज कैप बरकरार है. विराट कोहली IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं. विराट कोहली ने इस आईपीएल सीजन में अभी तक 55 चौके और 30 छक्के लगाए हैं. IPL 2024 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में विराट कोहली पांचवें नंबर पर आते हैं. पहले नंबर पर 35 छक्कों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा काबिज हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले विराट कोहली की घातक फॉर्म टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ही विराट कोहली ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज से विरोधी टीम के गेंदबाजों में दहशत पैदा कर दी है.


कोहली के दम पर जीती RCB


बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने विराट कोहली और रजत पाटीदार के अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गुरुवार को धर्मशाला में बारिश से प्रभावित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में पंजाब किंग्स को 60 रन से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीद बनाए रखी. विराट कोहली की 47 गेंदों में 92 रनों की शानदार पारी आरसीबी को सात विकेट पर 241 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम रही जिन्होंने पाटीदार (23 गेंद में 55 रन) के साथ 32 गेंद में 72 रन और कैमरन ग्रीन (27 गेंद में 46 रन) के साथ 46 गेंद में 92 रन की साझेदारी निभाई. पंजाब किंग्स के लिए राइली रूसो ने 27 गेंद में 61 रन की पारी खेली, लेकिन कर्ण शर्मा के दो झटकों से उनके विकेट पतन का सिलसिला शुरू हुआ और टीम 17 ओवर में 181 रन पर सिमट गई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की यह लगातार चौथी जीत है और इस जीत की बदौलत टीम 12 मैच में 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर पहुंच गई.