कोहली का साथ नहीं दे रही किस्मत, हैंड-आई कोऑर्डिनेशन कोई मुद्दा नहीं: सहवाग
विराट कोहली न्यूजीलैंड दौरे पर 9 मैच की 11 पारियों में सिर्फ 218 रन बना पाए थे.
नई दिल्ली: पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ इस समय सिर्फ फॉर्म की समस्या है जबकि आंख-हाथ के संयोजन (hand-eye coordination) का कोई मुद्दा नहीं है. वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा, ‘जब आप फॉर्म में नहीं होते हो कुछ भी आपके लिए काम नहीं करता. ऐसा नहीं है कि विराट प्रयास नहीं कर रहे, लेकिन किस्मत उनके साथ नहीं है.’ विराट कोहली न्यूजीलैंड दौरे पर अपनी छवि के अनुरूप खेल नहीं दिखा पाए थे.
वीरेंद्र सहवाग के हवाले से स्पोर्ट्सस्टार ने लिखा, ‘विराट के साथ हैंड-आई कोऑर्डिनेशन का मुद्दा नहीं है. आपका हैंड-आई कोऑर्डिनेशन समय के साथ-साथ कम होता है. ऐसा एक रात में नहीं हो जाता. मैं आश्वस्त हूं कि यह फॉर्म का मुद्दा है. वे अच्छी गेंदों पर आउट हुए हैं.’
यह भी पढ़ें: Womens T20 World Cup: 5 स्टार क्रिकेटर, जिन्होंने भारत को फाइनल में पहुंचाया
विराट कोहली का न्यूजीलैंड दौरा (India vs New Zealand) बेहद निराशाजनक रहा था. उन्होंने दो टेस्ट मैचों में सिर्फ 38 रन बनाए. वनडे और टी20 मैचों को भी मिला दें तो कोहली न्यूजीलैंड दौरे पर कुल 11 पारियों में सिर्फ 218 रन बना पाए. भारतीय टीम (Team India) न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत सकी थी.
यह भी पढ़ें: 16 साल की भारतीय क्रिकेटर बनी दुनिया की नंबर-1 बल्लेबाज, बनाया रिकॉर्ड
वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ‘न्यूजीलैंड में गेंद काफी सीम करती है और अगर आप रन नहीं कर रहे हैं तो चुनौती ज्यादा बढ़ जाती है. जाहिर सी बात है, आप फ्रंटफुट पर खेल, गेंद को छोड़ते हुए तालमेल बैठा सकते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए अहम है कि आपको पता हो कि गेंद कब छोड़नी है और आप यह तब कर सकते हैं जब आप आत्मविश्वास से भरे हों। दबाव के कारण भी विराट आउट हुए.’