नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कुछ वक्त पहले ही अपने 'लव गुरू' को लेकर खुलासा किया था. विराट ने बताया था कि, किस तरह उनके लव गुरू ने उन्हें और अनुष्का शर्मा को मिलाने में मदद की थी और उन्हीं की मदद से वह दुनिया के सामने अनुष्का से अपने प्यार का इजहार कर पाए थे. अब विराट के इस 'लव गुरू' ने शादी करके उन्हें खुशी दी है. बता दें कि विराट के यह 'लव गुरू' कोई और नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जहीर खान ने 23 नवंबर को अपनी मंगेतर और ‘चक दे इंडिया’ फेम अभिनेत्री सागरिका घाटगे से शादी कर ली है. दोनों ने सुबह रजिस्टर्ड शादी की, जिसमें दोनों के परिजनों के अलावा काफी करीबी दोस्त ही मौजूद थे. दोनों 27 नवंबर को एक पांचसितारा होटल में रिसेप्शन देंगे, जिसमें क्रिकेट और बालीवुड की कई हस्तियों के मौजूद रहने की उम्मीद है.


अनिल कुंबले की बधाई पर सागरिका ने कहा- मैं दो बच्चों की मां हूं


सागरिका की करीबी दोस्त और ‘चक दे इंडिया’ में उनके साथ काम कर चुकी विद्या मालवडे ने टि्वटर पर नवविवाहित दंपत्ति की तस्वीरें साझा की. सागरिका और जहीर ने इस साल अप्रैल में सगाई की थी.


VIDEO : अनुष्का-विराट की मोहब्बत के 'लव गुरू' हैं जहीर खान


इसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर इन दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन दोनों ने जब मुंबई में सगाई की थी, तब क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की कई हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. 






गौरतलब है कि 10 साल पहले हॉकी पर आधारित शाहरुख खान की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ से फिल्मों में पदार्पण करने वाली सागरिका ने मराठी और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया.