Pakistan: इमरान खान को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल, इस मामले ने किया आग में घी का काम
PCB News: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 14 अगस्त को देश के क्रिकेट इतिहास को दर्शाते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इसमें वर्ल्ड चैंपियन कप्तान इमरान खान की अनदेखी हुई थी, जिसकी वसीम अकरम ने आलोचना की है.
PCB Controversy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 14 अगस्त को देश के क्रिकेट इतिहास को दर्शाते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इसमें वर्ल्ड चैंपियन कप्तान इमरान खान की अनदेखी हुई थी, जिसकी वसीम अकरम ने आलोचना की है. पीसीबी ने 14 अगस्त को एक वीडियो जारी किया, जिसमें उनके कुछ शीर्ष खिलाड़ियों के प्रमुख योगदान और 1952 के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े क्षणों पर प्रकाश डाला गया, जब उन्होंने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था, लेकिन इस वीडियो में इमरान खान को नहीं दिखाया गया.
इमरान खान के वीडियो को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल
वीडियो में इमरान को शामिल न करने पर तीखी प्रतिक्रिया हुई. इमरान न केवल पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं, बल्कि अगस्त 2018 से अप्रैल 2022 तक देश के प्रधानमंत्री भी रहे हैं. अब 1992 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे वसीम अकरम ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 57 वर्षीय अकरम ने कहा कि जब उन्होंने वीडियो देखा तो उन्हें 'जीवन का सबसे बड़ा सदमा' लगा और उन्होंने पीसीबी से वीडियो को हटाने और इमरान को इससे बाहर रखने के लिए "माफी" मांगने का आग्रह किया.
इस मामले ने किया आग में घी का काम
अकरम ने एक ट्वीट में कहा, 'श्रीलंका पहुंचने से पहले लंबी उड़ानों और कई घंटों के ट्रेवल के बाद, मुझे अपने जीवन का सबसे बड़ा झटका तब लगा जब मैंने महान इमरान खान को छोड़कर पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास पर पीसीबी की छोटी क्लिप देखी. राजनीतिक मतभेद अलग हैं, लेकिन इमरान खान वर्ल्ड क्रिकेट के प्रतीक हैं और अपने समय में पाकिस्तान को एक मजबूत इकाई के रूप में विकसित किया और हमें एक रास्ता दिया. पीसीबी को वीडियो हटा देना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए.'
2018 में इमरान को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुना गया
इमरान खान को पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर और खेल के महानतम ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है. उन्होंने 1992 में एमसीजी में पाकिस्तान को पहला वर्ल्ड कप जिताया. दो दशक लंबे राजनीतिक करियर के बाद 2018 में इमरान को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुना गया था, लेकिन पिछले साल संसद में अविश्वास मत के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया था. क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान तब से मौजूदा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, और एक जानलेवा हमले के प्रयास के बाद घायल हो गए हैं. दस दिन पहले इमरान को गिरफ्तार किया गया और भ्रष्टाचार के एक मामले में उन्हें तीन साल की सजा सुनाई गई थी.