Shukri Conrad Statement: साउथ दौरे पर भारतीय टीम ने वनडे सीरीज सीरीज जीतकर इतिहास रचा. अब टीम की टेस्ट सीरीज में अग्निपरीक्षा होने वाली है, रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत 26  दिसंबर से सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच खेलेगा बता दें कि आज तक साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. सीरीज की शुरुआत से पहले साउथ अफ्रीका के हेड कोच ने बड़ा बयान दे दिया है. टीम में वापसी कर रहे कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी के नेट अभ्यास शुरू करने के बाद साउथ अफ्रीका के मुख्य कोच शुकरी कोनराड ने उम्मीद जताई है कि भारत अपने टेस्ट अभियान के 'फाइनल फ्रंटियर' को जीतने में नाकाम रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रबाडा और एनगिडी चयन के लिए उपलब्ध 


रबाडा को एड़ी में चोट के कारण  भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज से आराम दिया गया था. एनगिडी टी20 इंटरनेशनल से पहले बाएं टखने में चोट के कारण बाहर हो गए थे. रबाडा और एनगिडी शनिवार दोपहर को सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर टीम के नेट सेशन में दमखम के साथ अभ्यास कर रहे थे. उनका सामना अनुभवी बल्लेबाज डीन एल्गर कर रहे थे. बता दें कि एल्गर ने इस सीरीज के बाद संन्यास लेने की घोषणा की है. सेंचुरियन की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है लेकिन दिलचस्प यह है कि भारत ने पिछले दौरे पर इस स्टेडियम में साउथ अफ्रीका से बेहतर प्रदर्शन किया था. 


हेड कोच ने कही ये बात 


अफ्रीका के हेड कोच कोनराड ने कहा कि उनके मुख्य तेज गेंदबाज तरोताजा होंगे और पूरी ताकत के साथ गेंदबाजी करेंगे. उन्होंने टीम के अभ्यास सेशन के पहले दिन कहा, 'वे तरोताजा और आक्रामक होंगे (रबाडा और एनगिडी). मैं हमेशा तरोताजा रहने वाले खिलाड़ियों पर भरोसा करता हूं.' बता दें कि दोनों अनुभवी गेंदबाज बिना किसी अभ्यास मैच खेले ही इस मुकाबले में उतरेंगे, लेकिन कोच इसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है. 


मैं चिंतित नहीं हूं... 


हेड कोच ने रबाडा और एनगिडी को लेकर कहा, 'उन्हें अगर घरेलू मैचों में खेलना का मौका मिलता तो अच्छा होता लेकिन यही जीवन है. हर किसी को कोई रास्ता ढूंढना होता है. मैं इस बात को लेकर चिंतित नहीं हूं कि वे बिना अभ्यास मैच खेले ही भारत के खिलाफ खेलेंगे.' कोच ने आगे कहा, 'केजी (रबाडा) और लुंगी 15 सदस्यीय टीम में हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं. हम चयन के बारे में कोई निर्णय कल लेंगे. उम्मीद है, कल सुबह हमारे पास चयन के लिए 15 लोगों की पूरी टीम होगी.' 


'हम रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेंगे'  


साउथ अफ्रीका के लिए फर्स्ट क्लास में अच्छा खासा अनुभव लेने वाले 56 साल के कोच को पता है कि भारत 1992 से अब तक अपने आठ सीरीज में कभी भी साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया. बता दें कि यह पहली बार है जब भारत केवल दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहा है. उन्होंने इस पर कहा, 'हम निश्चित रूप से उस गौरवपूर्ण रिकॉर्ड को बनाए रखना चाहते हैं और सुनिश्चित करना चाहते हैं कि भारत जीतने में सफल न हो.' कोनराड ने आगे कहा, 'साउथ अफ्रीका के लिए यह इस साल की सबसे बड़ी सीरीज है. भारत ने इसे 'फाइनल फ्रंटियर' बनाया है लेकिन हम यह सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे कि वे इसमें सफल ना हो.' 


'भारत के पास शानदार बल्लेबाजी लाइनअप' 


विराट कोहली का साउथ अफ्रीका में तीन सीरीज के टेस्ट मैचों में खेलते हुए औसत 50 है. इस पर कोनराड ने कहा, 'कोहली इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. कहने की जरूरत नहीं है कि विराट दुनिया में जहां भी खेलेंगे उनका विकेट सबसे कीमती होगा. कोहली के अलावा भी भारत के पास एक शानदार बल्लेबाजी लाइनअप है. रोहित शर्मा, युवा शुभमन गिल जैसे शानदार खिलाड़ी ,है लेकिन हमारे पास बेहतरीन गेंदबाजी लाइनअप है.'


(एजेंसी इनपुट के साथ)