Champions Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के खत्म होने के बाद सभी का फोकस फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर आ चुका है. भारतीय टीम के पास एक और आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका, माहौल और मंच सब कुछ होगा. रोहित-कोहली की आलोचनाओं के बीच फैंस जानने के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड जानने के लिए बेताब हैं. मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया ऐलान कब होगा, इसकी तारीख भी सामने आ चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब होगी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत?


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा और फाइनल 9 मार्च को होगा. लंबे समय तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच मेजबानी को लेकर तनाव था. लेकिन अंत में आईसीसी ने इसे हाईब्रिड मॉडल पर आयोजित करने का स्टैंड लिया. 


कब होगा टीम इंडिया का ऐलान?


चैंपियंस ट्रॉफी के करीब आने के साथ सभी टीमें जोरो से तैयारियों में जुटी हुई हैं. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 22 फरवरी से करेगी.  टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों का ऐलान 12 जनवरी तक होना है. आईसीसी के एक अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया है कि सभी टीमों को 12 जनवरी तक अपनी प्रोविजनल टीम जमा करनी होगी. सभी बोर्ड के पास स्क्वाड में बदलाव के लिए लगभग एक महीना होगा. 13 फरवरी तक टीम में बदलाव कर सकते हैं.


कब होगा टीम इंडिया का ऐलान


रिपोर्ट में बताया गया कि आईसीसी 13 फरवरी तक सभी टीमों पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठप्पा लगाएगी. भारतीय टीम का ऐलान 12 जनवरी तक हो जाएगा. फैंस जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करती नजर आती है?


ये भी पढ़ें.. WTC Final: पैट कमिंस टेंशन फ्री... लेकिन अभी भी फाइनल से बाहर हो सकता है ऑस्ट्रेलिया, ये टीम देगी टक्कर


चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संभावित स्क्वाड


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह , जसप्रीत बुमराह.