PV Sindhu Marriage Date: इंडियन बैडमिंटन स्टार पी.वी सिंधु जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. उनकी शादी की तारीख सामने आ चुकी है. 20 दिसंबर से शादी की रस्में शुरू होंगी और पूरे हफ्ते बैडमिंटन स्टार के घर फंक्शन चलेगा. 22 दिसंबर को पीवी सिंधु हैदराबाद में रहने वाले वेंकट दत्ता साई सात फेरे लेंगी और 24 सितंबर को रिसेप्शन होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां होगी पीवी सिंधु की शादी? 


स्पोर्ट्स स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक पीवी सिंधु की शादी उदयपुर में होगी जबकि रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा. बताया जा रहा है कि उनके होने वाले पति वेंकट दत्ता साई पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक हैं. उनकी शादी का प्लान कुछ अलग तरह से बनाया गया ताकि जनवरी में वे इंटरनेशनल सर्किट में वापसी कर सकें. उन्होंने रविवार को सैयद मोदी ओपन जीतकर लंबे समय से चले आ रहे खिताबी सूखे को खत्म किया.


चीन को दी मात


सिंधु ने 1 दिसंबर फाइनल में चीन की वू लुओ यू को करारी शिकस्त देकर खिताबी जीत दर्ज की. दूसरी तरफ लक्ष्य सेन ने भी उनकी जीत में चार चांद लगा दिए. त्रीसा जॉली व गायत्री गोपीचंद पुलेला की जोड़ी ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महिला युगल का खिताब जीता. खिलाड़ियों की जीत की गूंज साफ नजर आई. अब दिसंबर में इस खुशी के साथ स्टार पीवी सिंधु की खुशियां दूनी होने जा रही हैं.