BGT:  न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में टीम इंडिया की हार के बाद सभी को चिंता बॉर्डर गावस्कर सीरीज की है. जब पता चला कि पर्थ टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों से बाहर हो सकते हैं तो ओपनिंग की चर्चाएं तेज हो गईं. अब दो नए नाम सामने आए हैं जिनके बीच टक्कर शुरू हो चुकी है. इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच मुकाबले में सभी की नजरें दोनों प्लेयर्स पर रहेंगी. देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा खिलाड़ी ओपनिंग की इस रेस में बाजी मारता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन हैं दो खिलाड़ी? 


ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस रेस में केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन शामिल हैं. दोनों प्लेयर्स ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 7 नवंबर से भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से खेला जाएगा. दोनों प्लेयर्स के प्रदर्शन को देखते हुए ही पर्थ टेस्ट के लिए ओपनिंग पेयर तय किया जा सकता है. दूसरे छोर पर यशस्वी जायसवाल की जगह फिक्स है.


अभिमन्यु ईश्वरन के लिए गोल्डन चांस


घरेलू क्रिकेट में अभिमन्यु ईश्वरन ने दमदार बल्लेबाजी की. उन्होंने एक के बाद एक बड़ी पारियां खेली, जिसका नतीजा साफ देखने को मिला. अभिमन्यु को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर स्क्वाड में जगह मिल गई है. अब ओपनिंग में अभिमन्यु ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो उन्हें तीसरे ओपनर के तौर पर देखा जा सकता है. इंडिया ए की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में होगी.


ये भी पढ़ें.. ऋषभ पंत का बवंडर, 42 चौके.. 9 छक्के, एक ट्रिपल सेंचुरी से 3 गेंदबाजों का करियर खत्म!


केएल राहुल की खराब फॉर्म


केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को इंडिया ए की तरफ से खेलने के लिए पहले ही ऑस्ट्रेलिया भेज दिया गया था. राहुल को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ खूब मौके मिले, लेकिन उनका फ्लॉप शो जारी रहा. अब ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भी राहुल का बल्ला नहीं चलता है तो प्लेइंग-XI में उनकी जगह छिन सकती है. राहुल के अलावा ध्रुव जुरेल पर भी नजरें रहेंगी. साथ ही ईशान किशन के पास भी टीम इंडिया में वापसी करने का शानदार मौका होगा.