नई दिल्ली: अगर हम ये कहें कि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए टीम इंडिया (Team India) में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का सिलेक्शन सबसे सरप्राइजिंग है तो शायद ये गलत नहीं होगा.


क्यों हुआ अश्विन का सिलेक्शन?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पिछले 4 सालों से कोई भी टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, क्रिकेट पंडित इस फॉर्मेट में उनका करियर खत्म मान चुके थे, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि अश्विन की वापसी हुई, इसकी 3 सबसे बड़ी वजह हम आपको बताने जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें- इस साल आखिरी बार आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप खेलेगा ये भारतीय दिग्गज!


1. रविचंद्रन अश्विन का करेंट फॉर्म 


रविचंद्र अश्विन (Ravichandran Ashwin) पिछले एक साल से शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं, भले ही उन्होंने साल 2017 से कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, लेकिन वो आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में लगातार गदर मचा रहे हैं. फिलहाल वो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम का हिस्सा हैं और मौजूदा आईपीएल सीजन में वो खुद को वर्ल्ड कप के लिए और भी ज्यादा तैयार कर लेंगे.
 



2. वॉशिंगटन सुंदर का चोटिल होना


आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए टीम इंडिया (Team India) में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का सिलेक्शन तय माना जा रहा था, क्योंकि वो एक बेहतरीन स्पिन ऑलराउंडर हैं. बदकिस्मती से इंग्लैंड टूर में प्रैक्टिस मैच के दौरान सुंदर को चोट लग गई जिसके बाद रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के लिए रास्ता खुल गया.
 



3. अश्विन को मिला तजुर्बे का फायदा


रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) वर्ल्ड कप 2011 (World Cup 2011) और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2013) में खिताबी जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. इसके अलावा भी उनके पास कई ग्लोबल टूर्नामेंट का तजुर्बा है और बीसीसीआई (BCCI) इसी बात का फयादा उठाना चाहती है. हालांकि टीम में अक्षर पटेल (Axar Patel) , राहुल चाहर (Rahul Chahar) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) जैसे प्लेयर्स हैं, लेकिन उनका एक्सपीरिएंस काफी कम है.