इस साल आखिरी बार ICC T20 World Cup खेलेगा ये भारतीय दिग्गज!
Advertisement
trendingNow1984509

इस साल आखिरी बार ICC T20 World Cup खेलेगा ये भारतीय दिग्गज!

जब आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए टीम इंडिया के सीनियर स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का सिलेक्शन हुआ तो ज्यादातर क्रिकेट फैंस ने खुशी जताई, लेकिन बेहद मुमकिन है कि ये उनका आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप साबित हो सकता है.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए जब टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया गया तब 15 सदस्यीय स्क्वाड में एक ऐसा नाम सामने आया जिसकी किसी क्रिकेट फैंस को उम्मीद नहीं थी. हालांकि इससे ज्यादातर लोग खुश भी हुए.

  1. आईसीस टी-20 वर्ल्ड कप में अश्विन
  2. अश्विन को मिला तजुर्बे का फायदा
  3. 2022 में अश्विन का खेलना मुश्किल

टी-20 वर्ल्ड कप में अश्विन

भारत के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के लिए टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया है. उनका तजुर्बा बीसीसीआई (BCCI) को इम्प्रेस कर गया और अब वो अपना जलवा दिखाने को बेकरार हैं.
 

fallback

वॉशिंगटन सुंदर हुए आउट
इस ग्लोबल टूर्नामेंट के लिए वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का नाम तय माना जा रहा था क्योंकि वो स्पिनर गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं, लेकिन इंग्लैंड टूर के दौरान चोट लग गई, जिसकी वजह से टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए उनका सलेक्शन नहीं हुआ और शायद इसी वजह से अश्विन की किस्मत खुल गई.
 

fallback

अश्विन को मिला तजुर्बे का फायदा
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) 46 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं,  जिसमें उन्होंने 6.97 की इकॉनमी रेट से 52 विकेट हासिल किए है. जाहिर सी बात है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट में उनका फायदा उठाना चाहती है.

यह भी पढ़ें- आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के जरिए इन 3 प्लेयर्स का हुआ ड्रीम कमबैक

अश्विन खेलेंगे आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के लिए ये आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप साबित हो सकता है और शायद उन्हें दोबारा ऐसा मौका न मिले. इसकी वजह ये है कि अगला साल 2022 का टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होगा, और वहां पेस गेंदबाज और फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की ज्यादा जरूरत होगी.
 

fallback

2022 में खेलना मुश्किल
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) 17 सितंबर 2021 को 35 साल के हो जाएंगे, ऐसे में अगले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में उनका खेलना मुश्किल है. बीसीसीआई (BCCI) भी साल 2022 के इस आईसीसी टूर्नामेंट में नए चेहरों को आजमाना चाहेगी.

 

 

Trending news