चेन्नई : रणजी ट्रॉफी के ग्रुप सी में छठवें चरण में तमिलनाडु और मध्यप्रदेश के बीच मैच बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस समय ग्रुप में आंध्रप्रदेश टॉप पर है और मध्यप्रदेश का दूसरा स्थान है जबकि तमिलनाडु का मुंबई के बाद चौथा स्थान है इस मैच में जीत से तमिलनाडु तालिका में अपनी स्थिति बेहतर कर सकती है. इसके बाद तमिलनाडु का बड़ौदा के साथ अंतिम चरण में मैच रह जाएगा. वहीं मध्यप्रदेश का ओडिशा से मैच बच जाएगा. इस समय ओडिशा का  अंक तालिका में छठवा स्थान है.
बायें हाथ के स्पिनर राहिल शाह को मध्य प्रदेश के खिलाफ इंदौर में 17 से 20 नवंबर तक होने वाले इस खास मैच के लिए तमिलनाडु की टीम से बाहर कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें : कोहली के लिए श्रीलंका सीरीज तो बहाना है, असली मकसद इस टीम को हराना है


कटक में ओड़िशा के खिलाफ पिछले मैच में पहली पारी में बढ़त गंवाने वाली टीम में तमिलनाडु के चयनकर्ताओं ने रिजर्व विकेटकीपर आर रोहित और तेज गेंदबाज एल विग्नेश की जगह विकेटकीपर एस लोकेश्वर और एम मोहम्मद को टीम में शामिल किया है.टीएनसीए की विज्ञप्ति के अनुसार आलराउंडर जे कौशिक को भी 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.


यह भी पढ़ें : 3 दिन बाद सामने आए हार्दिक पंड्या, बताया कोहली की टीम में क्यों नहीं मिली जगह


सलामी बल्लेबाज मुरली विजय भी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होने के कारण टीम की ओर से नहीं खेल पाएंगे.
टीम इस प्रकार है: अभिनव मुकुंद (कप्तान), बी इंद्रजीत, एम कौशिक गांधी, बी अपराजित, विजय शंकर, एन जगदीशन, एमएस वाशिंगटन सुंदर, आर साई 


किशोर, के विग्नेश, एम मोहम्मद, वी यो महेश, जे कौशिक, एस लोकेश्वर, वी गंगा श्रीधर राजू, मालोलन रंगराजन और वी लक्ष्मण.
(इनपुट भाषा)