जब विराट कोहली कर बैठे थे पत्रकार से झगड़ा, जानिए क्या थी वजह
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मैदान में काफी आक्रामक नजर आते हैं, कई बार उनका गुस्सा क्रिकेट फील्ड के बाहर भी देखने को मिला है.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाज़ी से गेंदबाज़ जितना डरते हैं उतना ही लोगों को उनके गुस्से से भी डर लगता है. अक्सर शांत और मुस्कुराते हुए दिखाई देने वाले विराट को कई लोग गुस्सैल कप्तान भी कहते हैं, लेकिन विराट का गुस्सा अक्सर लोगों को और उनके टीम वालों को सिर्फ मैदान पर ही देखने को मिलता है. लेकिन साल 2015 में जो हुआ उसे देखकर वहां मौजूद हर शख्स हैरान था कि आखिर विराट को हुआ क्या है जो वो एक पत्रकार को देखते ही उसपर बरस पड़े. अगर आप भी नहीं जानते कि उस साल ऐसा क्या हुआ था, तो आज हम इस स्टोरी में आपको बताते हैं कि क्यों एक पत्रकार को देखते ही विराट ने उनपर गालियों की बारिश कर दी थी.
यह भी पढ़ें- 28 अप्रैल को कभी नहीं भूल सकता ये दिग्गज भारतीय क्रिकेटर, साबित हुआ था काला दिन
ये बात है साल 2015 की जब टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरिज चल रही थी, वाका क्रिकेट ग्राउंड पर प्रेक्टिस सत्र के बाद विराट कोहली एक पत्रकार के साथ बत्तमीजी पर उतर आए. प्रेक्टिस सेशन के बाद विराट कोहली ड्रेसिंग रूम लौटे तो उनकी नजर वहां मौजूद एक जर्नलिस्ट पर पड़ी, जिसे देखते ही विराट ने अपना आपा खो दिया, वो पत्रकार भी कुछ समझ पाता इससे पहले ही विराट ने उसपर गालियों की बरसात करनी शुरू कर दी. साथ ही विराट उस पत्रकार को धमकी देते भी सुने गए और पत्रकार को परिणाम भुगतने की चेतावनी तक दे दी.
वहां मौजूद टीम इंडिया के बाकी सदस्य भी विराट के इस व्यवहार को समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर विराट इस पत्रकार पर इतना गुस्सा क्यों हो रहे हैं. विराट की टीम के अलावा उस पत्रकार को ये पता नहीं चल पा रहा था कि आखिर उसने विराट का ऐसा क्या छीन लिया है कि वो उसे इतनी गालियां दे रहे हैं? आपको बता दें कि जब विराट और उस पत्रकार के बीच ये झगड़ा हुआ तब वहां प्रिंट मीडिया के साथ-साथ इलैक्टॉरॉनिक मीडिया यानि टीवी मीडिया के लोग भी मौजूद थे.
दरअसल, उसी हाल फिलहाल में एक पत्रकार ने विराट की गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के बारे में अखबार में काफी बुरा-भला छाप दिया था और विराट को लगा कि ये सब उस पत्रकार ने ही लिखा है. जिसकी वजह से विराट का गुस्सा सातवें आसमान पर था. फिर क्या था विराट ने आव देखा ना ताव पत्रकार को देखकर उसपर बरस पड़े, लेकिन जब बाद में उन्हें इस बात का पता चला कि ये वो जर्नलिस्ट नहीं है जिसने अनुष्का के बारे में खबर छापी थी तो उन्होंने उस पत्रकार से माफी भी मांगी थी.
माफी मांगने के बाद भी विराट इस घटना को लेकर काफी विवादों में आ गए थे. इतना ही नहीं बीसीसीआई (BCCI) ने विराट को उनके ऐसे बिहेवियर की वजह से वार्निंग भी दी थी. उस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम के डायरेक्टपर रवि शास्त्री और कोच भरत अरुण ने इस मामले पर विराट कोहली से बात करते हुए उन्हें संयम बरतने के लिए कहा था. रवि शास्त्री ने विराट कोहली से कहा कि वो भारतीय क्रिकेट टीम के होने वाले कैप्टन हैं और उन्हें इस तरह का व्यवाहार शोभा नहीं देता. जब ये किस्सा हुआ उस वक्त विराट भारत की वनडे टीम के कैप्टन नहीं थे और टीम की कमान एमएस धोनी ने संभाल रखी थी.