Women T20 WC: पहले मैच में रोमांचक जीत पर बोलीं हरमनप्रीत, हमें था जीत का भरोसा
Women T20 World Cup: हरमनप्रीत का कहना है की उनकी टीम पूरे समय मैच में बनी हुई थी.
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप (Women T20 World Cup) के पहले मैच में वुमन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर 17 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. भारतीय महिला टीम टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 133 का लक्ष्य दिया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मेजबानों का यह टार्गेट हासिल करने नहीं दिया. मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने कहा हमें जीत की उम्मीद थी.
मैच के बाद हरमनप्रीत ने कहा, पहला मैच जीतकर बहुत अच्छा लग रहा है. जानती थी कि इस ट्रैक में कुछ है जिसका हमें फायदा मिल सकता है. पता था कि अगल हम 140 का स्कोर बना सके तो हमारे गेंदबाज इस डिफेंड कर सकते हैं और यही हुआ.
यह भी पढ़ें: Women T20 WC: भारत का शानदार आगाज, पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को दी करारी मात
पिच को बल्लेबाजी के लिए मुश्किल बताते हुए हरमनप्रीत ने कहा, "''ट्रैक बैटिंग के लिए आसान नहीं था, हम केवल 140 के आसपास बनाना चाहते थे. जेमि और दीप्ति के बीच की साझेदारी हमें वहां ले गई."
मैच में चार विकेट लेने वाली पूनम यावद की भी हरमनप्रीत ने तारीफ की और कहा, "पूनम चोटों से परेशान रही थी लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की. हम भी यही उम्मीद कर रहे थे." पूनम यादव को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया
टीम वर्क की तारीफ करते हुए हरमनप्रीत ने कहा, "हमारी टीम अच्छी लग रही है. पहले हम 2-3 खिलाड़ियों पर निर्भर थे. अब हम टीम के तौर पर अच्छा कर रहे हैं. यदि हम अच्छा करते रहे तो बेशक हम वर्ल्ड कप अपने नाम कर लेंगे."