मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया की हरफनमौला खिलाड़ी एलिस पेरी आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप (ICC Womens World Cup) के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गई हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम सातवीं बार सेमीफाइनल में पहुची है और इससे पहले हर सेमीफाइनल में पेरी खेल चुकी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेरी सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए अंतिम ग्रुप मैच में विपक्षी टीम के बल्लेबाज को रन आउट करते समय चोटिल हो गई थीं और फिर वह उसी समय मैदान छोड़कर बाहर चली गई थीं.


यह भी पढ़ें: IND vs NZ: Test सीरीज में टॉप भारतीय बल्लेबाज बना यह प्लेयर, विराट-पुजारा को पछाड़ा


ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को मेलबर्न के जंक्शन ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के मैच में न्यूजीलैंड को चार रनों से हरा सेमीफाइनल में जगह बना ली.


ऑस्ट्रेलियाई टीम डॉक्टर पिप इंगे ने कहा, "एलिस की हाई ग्रेड हैमस्ट्रिंग चोट बरकरार है, जिससे कि उनके मैच से बाहर रहने की संभावना है. हम इस समय सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और चोट से उबरने में हम एलिस की मदद करना जारी रखेंगे."


पेरी के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया को बहुत बड़ा झटका लगा है और अब उसे पहली बार पेरी के बिना ही टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मुकाबला और उससे आगे का (अगर ऑस्ट्रेलिया जीतती है) तो, मुकाबले खेलने पड़ेंगे.


29 साल की पेरी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक टी-20 विश्व कप के सभी 36 मुकाबले खेले हैं. मौजूदा विश्व कप में पेरी की जगह अभी किसी भी खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की गई है.



ऑस्ट्रेलिया के कोच मैथ्यू मोट ने कहा, "एलिस हमारी टीम की मुख्य सदस्य है और वह लंबे समय से टीम में हैं. उनके बाहर होने से हम व्यक्तिगत तौर पर काफी निराश है. हमें दुख है कि उनके पास टूर्नामेंट को समाप्त करने का मौका नहीं है."
(इनपुट आईएएनएस)