लाहौर: पुलवामा अटैक (Pulwama Terror Attack) के बाद भारत ने जिस तरह से पाकिस्तान को अलग-थलग करने की ओर कदम बढ़ाए हैं, उससे पड़ोसी देश के क्रिकेट बोर्ड को भी डर सताने लगा है. भारत के मुंबई, मोहाली और जयपुर स्टेडियम से पाकिस्तान के क्रिकेटरों की तस्वीरें हटाई जा रही हैं. क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने तो यह भी मांग की है कि भारत को विश्व कप (World Cup 2019) में पाकिस्तान का बायकॉट करना चाहिए. इन खबरों के आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने खेल और राजनीति को अलग रखने की अपील की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जम्मू कश्मीर में गुरुवार को पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था. इसमें भारत के 42 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद मुंबई के क्लब सीसीआई ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर को ढक दिया. इसके बाद मोहाली और जयपुर में भी पाक क्रिकेटरों की तस्वीरें हटा दी गईं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इन मसलों पर नजर बनाए हुए है. 

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: भारत करेगा पाकिस्तान का बायकॉट? ऑस्ट्रेलिया और विंडीज कर चुके हैं ऐसा


पीसीबी के निदेशक वसीम खान ने कहा है कि क्रिकेट ने हमेशा लोगों और देशों को एक साथ लाने का काम किया है. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान सुपर लीग की डिजिटल कवरेज को ब्लॉक कर देना और पाकिस्तान के क्रिकेटरों के पोस्टर ऐतिहासिक क्लबों और स्थानों से हटा देना बेहद निराशाजनक कदम है. पीसीबी ने मौजूदा स्थितियों को देखा है और वह इन सभी मामलों पर अपनी निराशा जाहिर करना चाहती है. हमारा मानना है और हमने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि क्रिकेट और राजनीति को अलग-अलग रखना चाहिए. इतिहास हमें बताता है कि खेल खासकर क्रिकेट ने हमेशा लोगों और देशों के बीच पुल का काम किया है.’

हालांकि, इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि पीसीबी सोमवार तक पीसीएल को लेकर नया साझेदार ढ़ूंढ़ लेगा. उन्होंने इस बात पर निराशा जाहिर की है कि भारतीय प्रशंसक पीएसएल नहीं देख पाएंगे. उन्होंने कहा, ‘हमें आईएमजी रिलायंस ने बता दिया है कि उनकी कंपनी पीएसएल-2019 में हमारे साझेदार नहीं होगी. पीसीबी के पास हमेशा से दूसरा विकल्प तैयार रहता है. हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि सोमवार तक हम नए साझेदार का ऐलान कर देंगे.’

यह भी पढ़ें: इमरान खान की तस्वीर ढकने वाले सीसीआई की मांग- वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का बायकॉट करे भारत

वसीम ने कहा कि पीसीबी इस मसले को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट की वैश्विक संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की अगले महीने दुबई में होने वाली बैठक में उठाएगी. उन्होंने कहा, ‘पीसीबी इस मामले को बीसीसीआई और अगले महीने दुबई में होने वाली आईसीसी समिति की बैठक में उठाएगी.’

(इनपुट: आईएएनएस)